पटना. न्यू ईयर की तारीख करीब आते ही लोग अपने जश्न की तैयारियों में जुट गए हैं. कोई बिहार से बाहर ट्रिप का प्लान बना रहा है तो कोई बिहार के खूबसूरत पर्यटन स्थलों की सैर करने की तैयारी में है. बिहार घूमने की बात हो तो राजधानी पटना, राजगीर और गया जैसी लोकप्रिय जगहें लोगों की पहली पसंद बनती हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यात्रियों के लिए खास तोहफा दिया है. बता दें कि पटना से राजगीर, किऊल और गया के बीच चलने वाली पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों की अवधि को बढ़ा दिया गया है. अब ये ट्रेनें 31 दिसंबर से लेकर नए साल तक चलाई जाएंगी, ताकि पर्यटकों को यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा ना हो.
इन ट्रेनों के परिचालन अवधि में हुआ विस्तार
गाड़ी संख्या-03201 राजगीर-पटना फास्ट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 दिसंबर 2024 तक प्रतिदिन किया जायेगा. वापसी में, गाड़ी संख्या-03202 पटना-राजगीर फास्ट पैसेंजर स्पेशल का परिचालन भी 31 दिसंबर तक प्रतिदिन किया जाएगा. आपको बता दें कि यह फास्ट पैसेंजर स्पेशल राजगीर से सुबह 07:40 बजे खुलती है जबकि पटना से 20:55 बजे खुलती है.
गाड़ी संख्या-03206 और गाड़ी संख्या-03205 पटना-किउल-पटना फास्ट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 31 दिसंबर 2024 तक प्रतिदिन किया जायेगा. यह ट्रेन पटना से सुबह 11 बजे और किउल से 15:45 बजे खुलती है.
गाड़ी संख्या-03656 और गाड़ी संख्या-03655 गया-पटना-गया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 31 दिसंबर 2024 तक प्रतिदिन किया जायेगा. यह पैसेंजर ट्रेन गया से सुबह 06:15 बजे खुलती है जबकि पटना से 10:30 बजे खुलती है.
गाड़ी संख्या-03668 गया-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 07 जनवरी 2025 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को किया जाएगा. यह ट्रेन गया से 14:10 बजे खुलती है और पटना 17:00 बजे पहुंचती है. इसी प्रकार, गाड़ी संख्या-03667 पटना-गया स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 07 जनवरी 2025 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को किया जाएगा. यह ट्रेन पटना से 17:30 बजे खुलती है और 20:45 बजे गया पहुंचती है.
Tags: Bihar News, Indian railway, Local18, PATNA NEWS, Special TrainFIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 13:12 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News