Last Updated:April 19, 2025, 21:58 ISTChar Dham Yatra 2025: चार धाम यात्रा के एयर टूर पैकेज में आपको हरिद्वार, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ और ऋषिकेश घूमने का मौका मिलेगा. यह सफर जून के महीनों में कराई जाएगी. आइए जानते हैं कि इस टूर पैके…और पढ़ेंहर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा करने पहुंचते हैं.
हाइलाइट्सचार धाम यात्रा के लिए IRCTC लाया किफायती पैकेज.यह टूर पैकेज 10 जून से 22 जून, 202 तक चलेगी.टूर पैकेज की कीमत 61,900 रुपये से शुरू.Char Dham Yatra 2025: अगर आप चार धाम की तीर्थ यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो यह खबर खास आपके लिए है. हाल ही में भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने यात्रियों के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज पेश की है. इस चार धाम की यात्रा में आप यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ घूम सकेंगे. यह टूर 10 जून, 2025 से शुरू होगा, जो 22 जून, 2025 तक चलेगा. इस पैकेज की शुरुआत तिरुवनंतपुरम से होगी.
आईआरसीटीसी की तरफ जारी किए गए टूर पैकेज में यात्रियों को 13 दिन और 12 रातें बिताने का मौका मिलेगा. यह यात्रा जून के महीनों में कराई जाएगी. इस पैकेज में पर्यटकों को होटल में रुकने, फ्लाइट टिकट, खाने-पीने आदि कई तरह की सुविधाएं मिलेगी. इसके अलावा ट्रैवल इंश्योरेंस, पार्किंग चार्ज और टोल टैक्स भी इस टूर के अंतर्गत शामिल है. ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा आईआरसीटीसी द्वारा दी जाएगी.
Ready to fulfill your pursuit of salvation? Start this 12N/13D Char Dham Yatra from Thiruvananthapuram and let the prominent pilgrimage sites bring sacred peace into your life. Hurry! Secure your seat now.
(packageCode=SEA27)#IRCTCTourism… pic.twitter.com/sCJIOwEZY8
— IRCTC (@IRCTCofficial) April 11, 2025
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News