Last Updated:April 05, 2025, 15:02 ISTगर्मियों की छुट्टियों में यात्रियो की सुविधा के लिए 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन हो रहा है. इसमें गाड़ी 04827 भगत की कोठी (जोधपुर)-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 5 अप्रैल से 28 जून तक (13 ट्रिप) संचालित …और पढ़ेंट्रेनहाइलाइट्समाउंट आबू के लिए गर्मियों में स्पेशल ट्रेनें शुरू.04827 भगत की कोठी-बान्द्रा ट्रेन 5 अप्रैल से 28 जून तक चलेगी.माउंट आबू में गर्मियों में पर्यटकों की संख्या बढ़ती है.सिरोही: गर्मियों की छुट्टियों में राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो माउंट आबू के लिए प्रमुख शहरों से रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें शुरू की है. जो खास गर्मियों की छुट्टियों में ही संचालित होगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार रेलवे की ओर से गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन हो हो रहा है. इसमें गाड़ी 04827 भगत की कोठी (जोधपुर) – बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 5 अप्रैल से 28 जून तक (13 ट्रिप) संचालित हो रही है. ये ट्रेन भगत की कोठी से हर शनिवार को दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर रविवार को सुबह 7.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
वहीं गाड़ी 04828 बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 6 अप्रैल से 29 जून तक (13 ट्रिप) संचालित होगी. ये ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से हर रविवार को 10.30 बजे रवाना होकर सोमवार को 4.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. यह ट्रेन हिल स्टेशन माउंट आबू के आबूरोड रेलवे स्टेशन के अलावा रेलखंड के लूनी, पाली मारवाड, मारवाड जं., रानी, फालना, जवाई बांध, पिंडवाड़ा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, साबरमती, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस गाड़ी में 1 सेकंड एसी, 06 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनोमी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 02 पावर कार कोच समेत कुल 22 कोच होंगे.
गर्मियों में ज्यादा पर्यटक आते हैं माउंट आबूराजस्थान में गर्मी ज्यादा होने और हिल स्टेशन माउंट आबू में राजस्थान के बाकी शहरों के मुकाबले तापमान कम रहने से राजस्थान के अलावा गुजरात और महाराष्ट्र से भी काफी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं. माउंट आबू हिल स्टेशन अरावली की पहाड़ियों के ऊपरी भाग में बसा शहर है, जो गर्मियों में पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक हैं. यहां वादियों के बीच गर्मियों की छुट्टियों में परिवार और दोस्तों के साथ घूमना पर्यटक काफी पसंद करते हैं.
Location :Sirohi,Sirohi,RajasthanFirst Published :April 05, 2025, 15:02 ISThomebusinessछुट्टियों धूमने का है प्लान, गर्मियों में माउंट आबू के लिए चलेगी ये ट्रेन
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News