घूमने में लगेगा स्पीड का पहिया…उदयपुर की वादियों से निकलेगी बुलेट की गूंज, जोड़ेगा कई शहरों को

Must Read

Last Updated:July 14, 2025, 11:16 ISTUdaipur News: राजस्थान में बुलेट ट्रेन उदयपुर के रास्ते चलाई जाएगी, जिससे राज्य के पर्यटन को नई गति मिलेगी. इस परियोजना में जयपुर, अजमेर सहित 9 प्रमुख स्टेशन प्रस्तावित हैं. तेज और आरामदायक यात्रा सुविधा के चलत…और पढ़ेंbullet trainहाइलाइट्सपर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरीराजस्थान में सबसे लंबा ट्रैकपहली हाई-स्पीड ट्रेन का ट्रायल किया जाएगाउदयपुर: राजस्थान में हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन चलने का सपना अब हकीकत बनने की ओर है. दिल्ली से अहमदाबाद के बीच प्रस्तावित बुलेट ट्रेन परियोजना की डीपीआर तैयार हो चुकी है और अब केंद्र सरकार से अंतिम मंजूरी की प्रतीक्षा है.यह बुलेट ट्रेन कॉरिडोर राजस्थान के सात प्रमुख जिलों से होकर गुजरेगा, जिनमें उदयपुर का नाम प्रमुख रूप से शामिल है.

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) की योजना के अनुसार राजस्थान में कुल 9 स्टेशन बनाए जाएंगे. इनमें जयपुर, अजमेर, बहरोड़, शाहजहांपुर, विजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और खेरवाड़ा शामिल हैं. इन स्टेशनों के निर्माण के बाद उदयपुर से दिल्ली या अहमदाबाद का सफर मात्र 3 से 4 घंटे में पूरा किया जा सकेगा. वर्तमान में यह दूरी तय करने में 12 से 14 घंटे लगते हैं.पर्यटन को मिलेगा बढ़ावाराजस्थान के पर्यटन नगरी उदयपुर को इस बुलेट ट्रेन से बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है.

पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी
दिल्ली और गुजरात से आने वाले पर्यटक अब बेहद कम समय में ’सिटी ऑफ लेक्स’ तक पहुंच सकेंगे. इससे लेक पिछोला, सिटी पैलेस, सज्जनगढ़ फोर्ट और राणाकपूर जैसे पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी संभावित है. होटल इंडस्ट्री और लोकल हैंडीक्राफ्ट कारोबार को भी इसका सीधा फायदा मिलेगा.

राजस्थान में सबसे लंबा ट्रैकदिल्ली-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर कुल 875 किलोमीटर लंबा होगा, जिसमें से 657 किलोमीटर का हिस्सा राजस्थान से होकर गुजरेगा.बुलेट ट्रेन की अधिकतम गति 350 किलोमीटर प्रति घंटे होगी और यह रूट देश की पांच प्रमुख नदियों और कई सुरंगों से होकर गुजरेगा.

पहली हाई-स्पीड ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा
इस ट्रेन के संचालन से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि राज्य की क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.ट्रायल भी होगा राजस्थान में उदयपुर से लगभग 150 किलोमीटर दूर जोधपुर डिवीजन के गुढ़ा साल्ट से ठठाना मिठड़ी के बीच 60 किलोमीटर लंबा समर्पित ट्रायल ट्रैक तैयार किया जा रहा है. यहां भारत की पहली हाई-स्पीड ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा. इस ट्रैक पर 200 किमी/घंटा की रफ्तार तक ट्रेनों का परीक्षण संभव होगा. बुलेट ट्रेन के आगमन से उदयपुर न केवल पर्यटन मानचित्र पर और मजबूत होगा, बल्कि प्रदेश की कनेक्टिविटी और आर्थिक गतिविधियों में भी ऐतिहासिक बदलाव आएगा.

यह भी पढ़ें:

Location :Udaipur,Rajasthanhomebusinessघूमने में लगेगा स्पीड का पहिया…उदयपुर की वादियों से निकलेगी बुलेट की गूंज

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -