Last Updated:May 19, 2025, 16:36 ISTIndian Railway : रेलवे स्टेशन पर थूकने या गंदगी फैलाने पर भारतीय रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 140 के तहत रेलवे कार्रवाई कर सकता है. पूर्व रेलवे ने इस अपराध के लिए 31 हजार से ज्यादा लोगों पर 32 लाख रुपये जुर्माना…और पढ़ेंबहुत से यात्री प्लेटफॉर्म पर और स्टेशन परिसर में थूकते हैं और गंदगी फैलाते हैं.हाइलाइट्सपूर्व रेलवे ने 31,576 व्यक्तियों से 32 लाख जुर्माना वसूला.स्वच्छता अभियान में गुलाब देकर सम्मानित किया गया.रेलवे स्टेशन पर थूकने पर 500 रुपये तक का जुर्माना.नई दिल्ली. रेलवे स्टेशनों पर कूड़ा-करकट फैलाने और जहां-तहां थूकने में बहुत से लोग जरा भी संकोच नहीं करते. रेलवे और सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद बहुत से लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते और रेलवे स्टेशनों को गंदा करते हैं. पूर्व रेलवे ने अब स्टेशनों पर गंदगी फैलाने वालों और थूकने वालों का ‘पक्का इलाज’ करने की ठान ली है. इसी कड़ी में पूर्व रेलवे ने इस साल जनवरी से मार्च तक ही रेलवे परिसरों को गंदा करने वाले 31,576 व्यक्तियों को धर लिया. इनसे 32,31,740 रुपये जुर्माना वसूला गया है. पूर्व रेलवे का मुख्यालय कोलकाता में है.
रेलवे स्टेशन पर थूकने या गंदगी फैलाने पर भारतीय रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 140 के तहत 500 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. कुछ मामलों में यह अपराध दंडनीय भी हो सकता है, जिसका अर्थ है कि व्यक्ति को सजा भी हो सकती है, लेकिन आमतौर पर जुर्माना ही लगाया जाता है. रेलवे स्टेशनों के परिसर, प्लेटफार्म, लिफ्ट, फुट ओवरब्रिज और ट्रेन के अंदर थूक या कचरा फेंकने से न सिर्फ स्वच्छता प्रभावित होती है, बल्कि इससे यात्री भी असुविधा महसूस करते हैं.
तीन महीनों में 32 लाख जुर्माना
पूर्व रेलवे (ईआर) ने साल के शुरूआती तीन महीनों में विभिन्न रेलवे स्टेशन परिसरों में थूकने वाले लोगों से 32 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला है. पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि जनवरी से मार्च 2025 तक विभिन्न स्टेशन परिसरों में थूकने और कूड़ा फैलाने के लिए कुल 31,576 व्यक्तियों को दंडित किया गया, जिसके परिणामस्वरूप जुर्माने के रूप में 32,31,740 रुपये वसूल किये गए. अधिकारी ने कहा, ‘‘इन उपायों का उद्देश्य न केवल अनुशासन लागू करना है, बल्कि व्यवहार में दीर्घकालिक परिवर्तन लाना भी है.’
पटरियां कचरा मुक्त करने को चलाया अभियान
पूर्व रेलवे का मुख्यालय कोलकाता में है. इसने कहा कि वह स्टेशन परिसर में स्वच्छता सुनिश्चित करने और अपने पूरे नेटवर्क में रेल पटरियों को कचरा मुक्त बनाए रखने के लिए वह ठोस प्रयास कर रहा है. पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया, ‘‘(स्वच्छता में) सबसे बड़ी बाधा यह है कि कुछ यात्री और रेल उपयोगकर्ता प्लेटफॉर्म पर और स्टेशन परिसर में थूकते हैं और गंदगी फैलाते हैं.’’
गुलाब के फूल देकर किया सम्मानित
ईआर अधिकारी ने कहा कि जिन यात्रियों और विक्रेताओं ने स्वच्छता की अच्छी आदतें प्रदर्शित कीं, उन्हें गुलाब देकर सम्मानित किया गया और प्रोत्साहित किया गया. उन्होंने कहा कि पूर्व रेलवे ने विभिन्न स्टेशन पर व्यापक जागरूकता अभियान शुरू किए हैं, जिसका उद्देश्य यात्रियों और रेल उपयोगकर्ताओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि ये अभियान स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और स्टेशन कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी से नियमित आधार पर चलाये जाते हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessरेलवे स्टेशन पर घूम रहे 31 हजार लोगों को लगा जुर्माना, क्या गुनाह किया था?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News