Agency:News18 RajasthanLast Updated:February 16, 2025, 17:52 ISTप्रयागराज में महाकुंभ के लिए पाली और जोधपुर से बड़ी संख्या में यात्री उत्साहित हैं. जोधपुर रेल मंडल की सुविधाओं की सराहना हो रही है. पश्चिम रेलवे ने महाकुंभ 2025 के लिए साबरमती-बनारस विशेष ट्रेन चलाई है.X
महाकुंभ जाते श्रद्धालुहाइलाइट्सपाली और जोधपुर से महाकुंभ के लिए यात्री उत्साहित हैं.जोधपुर रेल मंडल की सुविधाओं की सराहना हो रही है.महाकुंभ 2025 के लिए साबरमती-बनारस विशेष ट्रेन चलाई गई.पाली. 144 साल बाद प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के खत्म होने के लिए अब कुछ दिन शेष हैं ऐसे में अभी भी लोगों में गजब का उत्साह महाकुंभ जाने के लिए देखा जा रहा है. बात पाली और जोधपुर की करें तो बड़ी संख्या में यात्री अपने माता-पिता और परिवार सहित महाकुंभ में पहुंचकर इस बड़े आयोजन में शामिल हो रहे हैं. तो वहीं इसी बीच जोधपुर रेल मंडल की हर कोई सराहना करता नजर आ रहा है कि जिस तरह से महाकुंभ के लिए ट्रेनों की सुविधाएं की है उससे उनको सीधे महाकुंभ तक पहुंचने के लिए सुविधा मिल पा रही है. जोधपुर रेल मंडल से जब प्रयागराज के लिए ट्रेन रवाना हुई तो इससे पहले महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखने को मिला हर कोई इस महाकुंभ में जाने के लिए काफी उत्साहित नजर आया.
महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की बात करें तो बिहार और पटना में रेलवे स्टेशन पर जिस तरह से घटनाएं ट्रेन के साथ तोड़फोड़ जैसी सामने आई तो वहीं इस बीच पाली और जोधपुर रेल मंडल की बात करें तो यहां पर तमाम सुविधाओं को बेहतरीन तरीके और सुरक्षा व्यवस्थाओं को जिस माकूल ढंग से किया गया उसके चलते बड़े आराम से ट्रेन में यात्री जहां चढ़ते नजर आए तो वहीं यात्री रेल मंडल की इस व्यवस्था को लेकर सराहना भी कर रहे थे.
सुकून है माता-पिता को ले जा रहे महाकुंभअपने माता पिता के महाकुंभ ले जा रहे पासर सिंह ने लोकल-18 से बातचीत करते हुए कहा कि हम हिंदू है तो हमारी आस्था है कि प्रयागराज में जाकर आस्था की डूबकी लगाए. हमारे माता पिता को साथ लेकर जाना अपने आप में ही सौभाग्य की बात है. यह एक इतना बड़ा अवसर है कि ऐसा अवसर दुबारा हमें या हमारी आने वाली कुछ पीढ़ियों को देखने को नहीं मिलेगा. रेलवे ने भी काफी अच्छी व्यवस्थाएं की है. ट्रेनें संचालित की जा रही है उससे लोगों को वहां पहुंचने में राहत मिल रही है.
एक महीने पहले से करवा दी थी रिजर्वेशनमहाकुंभ जा रही साक्षी वर्मा और अर्चना ने कहा कि हमें खुशी है कि हमें यह अवसर मिला कि यह महाकुंभ जैसा विश्व स्तर का बड़ा आयोजन देखने को मिल रहा है. वहा जाकर मन की शांति मिलती है. एक महीने पहले से ही रिजर्वेशन करवा लिया था काफी खुशी है कि परिवार के साथ वहां जा रहे है. यह भी खुशी है कि हम युवा पीढ़ी है जो इस बड़े आयोजन को देख पा रहे है और वहां कुंभ में स्नान कर पाएंगे.
एक ओर स्पेशल ट्रेन चलाने का लिया निर्णयपश्चिम रेलवे ने महाकुंभ मेला-2025 के लिए यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए साबरमती-बनारस के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 09453 साबरमती से 22 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 4 बजे बनारस पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 09454 बनारस से 23 फरवरी को रात 7:30 बजे चलकर तीसरे दिन रात 12:30 बजे साबरमती पहुंचेगी.
Location :Pali,Pali,RajasthanFirst Published :February 16, 2025, 17:52 ISThomebusinessमहाकुंभ के लिए चल रही ये स्पेशल ट्रेनें, मिल रही सारी सुविधाएं, यात्री खुश
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News