कटिहार से देवघर और जयनगर से आसनसोल तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, सीमांचल और मिथिलांचल के यात्रियों को बड़ी सुविधा

Must Read

खगड़िया: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! देश प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से सावन शुरू होते ही कांवड़ यात्रा पर लाखों श्रद्धालु निकलते हैं और ऐसे में अब एक बार फिर रेलवे ने श्रद्धालुओं को बड़ी राहत दी है. श्रावणी मेला को देखते हुए रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. एक कटिहार से देवघर और दूसरी जयनगर से आसनसोल के बीच चलेगी. यह ट्रेनें सीमांचल और मिथिलांचल के श्रद्धालुओं को सीधे सुल्तानगंज और देवघर तक पहुंचाएंगी, जिससे कांवर यात्रा अब और आसान हो जाएगी.

बता दें कि रेल यात्री संघ और जिम्मेदार के द्वारा कटिहार से देवघर के बीच चलने वाली ट्रेन का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है. यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी और रूट की बात करें तो कटिहार, पूर्णिया, अररिया, फारबिसगंज, ललित ग्राम, सहरसा, मानसी, खगड़िया, मुंगेर, सुल्तानगंज और भागलपुर होते हुए देवघर तक जाएगी.

सीमांचल और कोसी क्षेत्र के श्रद्धालुओं राहत
आपको बता दें कि सीमांचल और कोसी इलाके के यात्रियों को बड़ी सुविधा राहत मिल सकती है. यह ट्रेन सीधे उन जिलों को जोड़ेगी, जहां से हर साल हजारों कांवरिए सुल्तानगंज पहुंचकर जल भरते हैं. वहीं दूसरी ओर, जयनगर और आसनसोल के बीच चलने वाली ट्रेन 11 जुलाई से 8 अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन चलेगी.
दोनों ट्रेनों में कुल 18 कोच होंगे, जिनमें सामान्य श्रेणी के साथ दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष कोच की भी व्यवस्था होगी. बैठने की पर्याप्त सुविधा रहेगी और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम होंगे. रेलवे ने स्पष्ट किया है कि श्रावणी मेले के दौरान लाखों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालु सुल्तानगंज से देवघर तक की यात्रा बिना किसी परेशानी के पूरी कर सकें.

परिचालन अवधि को समझिएगाड़ी संख्या 05597 जयनगर-आसनसोल स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को परिचालित होगी. जबकि 12 जुलाई से 9 अगस्त तक से गाड़ी संख्या 05598 आसनसोल-जयनगर स्पेशल ट्रेन हर बुधवार, शनिवार और सोमवार को परिचालित की जाएगी. आपको बता दें कि यह ट्रेन दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, मुंगेर, जमालपुर, किऊल और जसीडीह होते हुए चलेगी। यह रूट मिथिलांचल और गंगा किनारे बसे इलाकों के कांवरियों को देवघर पहुंचने में सहूलियत देगा.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -