Last Updated:April 02, 2025, 17:54 ISTSummer Special Train: मुरादाबाद रेलवे प्रशासन ने गर्मियों में यात्रियों के लिए ठंडा पानी, समर स्पेशल ट्रेनें, कैंटीन और अन्य सुविधाएं दी हैं. सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि रेल नीर की आपूर्ति बढ़ाई गई …और पढ़ेंX
Summer Special Trainहाइलाइट्समुरादाबाद स्टेशन पर ठंडा पानी और समर स्पेशल ट्रेनें उपलब्ध.रेल नीर की आपूर्ति बढ़ाई गई, यात्रियों को पर्याप्त पानी मिलेगा.कैंटीन में खाद्य और पेय पदार्थ, अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध.
Summer Special Train: अप्रैल का महीना शुरू हो गया है और अब मौसम में बदलाव आने लगा है. इस दौरान लोगों को गर्मी का अहसास होने लगेगा. खासकर गर्मी का मौसम यात्रियों के लिए काफी मुश्किलें पैदा करता है. मुरादाबाद में गर्मियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए कई इंतजाम किए हैं. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को साफ और ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए नल और वाटर वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं. इससे यात्रियों को प्यास बुझाने के लिए स्वच्छ और ठंडा पानी मिलेगा.
पर्याप्त मात्रा में मिलेगा ठंडा पानीसीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि गर्मियों में पानी की बढ़ती मांग को देखते हुए रेल नीर की आपूर्ति बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं. इससे यात्रियों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलेगा. इसके अलावा, गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी. समर स्पेशल ट्रेनें यात्रियों को अधिक सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी.
कैंटीन और अन्य सुविधाएं भी हैं उपलब्धइसके अलावा, रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कैंटीन और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई हैं. कैंटीन में यात्रियों को विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ और पेय पदार्थ मिलेंगे. इसके अलावा, रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं. जैसे कि शौचालय, प्रतीक्षालय, और अन्य सुविधाएं.
Location :Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :April 02, 2025, 17:54 ISThomebusinessSummer Special Train: मुरादाबाद रेलवे की ओर से गर्मियों के लिए खास व्यवस्थाएं
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News