Last Updated:May 20, 2025, 14:20 ISTदक्षिण पूर्व रेलवे के अद्रा मंडल में विकास कार्यों के कारण 19-25 मई 2025 तक कई ट्रेनें रद्द, शॉर्ट टर्मिनेट या डायवर्ट की गई हैं. जानकारी के लिए 139 पर संपर्क करें.Changes in trains in Adra Railway Division: Many trains passing through Tatanagaहाइलाइट्सअद्रा रेल मंडल में कई ट्रेनें रद्द की गईं.19 से 25 मई तक रेल यातायात प्रभावित रहेगा.यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति जांचें.जमशेदपुर. टाटानगर होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें आगामी दिनों में रद्द, शॉर्ट टर्मिनेट या डायवर्ट की गई है. दक्षिण पूर्व रेलवे के अधीन अद्रा मंडल में चल रहे विकास कार्यों के कारण 19 मई से 25 मई 2025 तक रेल यातायात पर असर पड़ा है. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति अवश्य जांच लें. जानकारी के लिए रेलवे का टोल फ्री नंबर 139 पर संपर्क करें.
रद्द की गईं ट्रेनें12885/12886 शालीमार-भोजूडीह-शालीमार एक्सप्रेस18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस (20 मई को)68095/68096 मायनापुर-बांकुरा-मायनापुर मेमू (20 मई को)68101/68102 खड़गपुर-अद्रा-खड़गपुर मेमू (19 से 25 मई)68046/68045 आसनसोल-अद्रा-आसनसोल मेमू (19 से 25 मई)18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू (19 से 25 मई)63594/63593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू (19 से 25 मई)
शॉर्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन68089/68090 मिदनापुर-अद्रा-मिदनापुर मेमू ट्रेन अब गरबेटा तक चलेगी और वहीं से शुरू होगी (20 मई से)12823/12824 खड़गपुर-गोमो-खड़गपुर एक्सप्रेस अब अद्रा से शुरू और समाप्त होगी (20 मई से)68056/68060 टाटानगर-आसनसोल-बराभूम मेमू अब अद्रा से शुरू और समाप्त होगी (25 मई से)
डायवर्ट की गईं ट्रेनें18627/18628 हावड़ा-रांची-हावड़ा एक्सप्रेस (20 मई से)- कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल, चक्रधरपुर होकर चलेगी18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (25 मई से)- चांडिल, गुंडा, भीतिया, मूरी होकर चलेगी
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति अवश्य जांचें. कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए रेलवे का टोल फ्री नंबर 139 हमेशा उपलब्ध है. दक्षिण पूर्व रेलवे यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट करता है और सहयोग की अपेक्षा करता है.
Mohd Majidwith more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ेंwith more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :Jamshedpur,Purbi Singhbhum,Jharkhandhomebusinessअद्रा रेल मंडल में ट्रेनों का फेरबदल, टाटानगर होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News