नहीं खाने होंगे धक्‍के, एक ही स्‍टेशन से मिलेगी रेपिड रेल, मेट्रो, बस और ट्रेन

Must Read

Last Updated:July 16, 2025, 08:29 ISTSarai Kale Khan RRTS : सराय काले खां आरआरटीएस स्‍टेशन 215 मीटर लंबा, 50 मीटर चौड़ा और 15 मीटर ऊंचा है. यह दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर का सबसे बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण स्टेशन है. यह दिल्ली-पानीपत-करनाल और दिल्…और पढ़ेंसराय काले खां आरआरटीएस स्‍टेशन 215 मीटर लंबा, 50 मीटर चौड़ा और 15 मीटर ऊंचा है.हाइलाइट्ससराय काले खां स्टेशन अब बनकर तैयार है.यह स्टेशन सभी परिवहन साधनों को एक छत के नीचे लाएगा.दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर का सबसे बड़ा स्टेशन है.नई दिल्‍ली. नमो भारत ट्रेन का सराय काले खां स्टेशन अब बनकर तैयार है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने ट्रायल रन पूरे कर लिए हैं और जल्द ही इस स्‍टेशन को खोला जाएगा. सराय काले खां केवल एक आरआरटीएस स्टेशन ही नहीं होगा, बल्कि दिल्ली का सबसे बड़ा परिवहन केंद्र भी बनेगा. यहां नमो भारत आरआरटीएस, दिल्ली मेट्रो पिंक लाइन, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, वीर हकीकत राय बस टर्मिनल और सिटी बस सेवाएं एक साथ मिलेंगी. इस तरह यह स्टेशन सभी परिवहन साधनों को एक छत के नीचे ले आएगा और यात्रियों को अब इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं.

सराय काले खां आरआरटीएस स्‍टेशन 215 मीटर लंबा, 50 मीटर चौड़ा और 15 मीटर ऊंचा है. यह दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर का सबसे बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण स्टेशन है. 6 प्लेटफॉर्म, 4 ट्रैक, 14 लिफ्ट, 18 एस्केलेटर और 5 प्रवेश-निकास गेट के साथ यह स्टेशन भीड़ को आसानी से संभालने के लिए तैयार है. सराय काले खां स्टेशन न केवल दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर का हिस्सा है, बल्कि यह दिल्ली-पानीपत-करनाल और दिल्ली-एसएनबी-अलवर कॉरिडोर को भी जोड़ेगा. यात्री बिना ट्रेन बदले इन कॉरिडोर के बीच यात्रा कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें- हर किसी को नहीं मिलेगा जनरल डिब्बे का टिकट, बदलने वाले हैं नियम, इस स्टेशन पर चल रहा ट्रायल

न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक चल रही है नमो भारत ट्रेन

वर्तमान में, नमो भारत ट्रेनें दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक 11 स्टेशनों पर चल रही हैं. 82 किलोमीटर लंबा दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर जल्द ही पूरी तरह चालू होने वाला है. एक अधिकारी ने बताया कि नमो भारत तेजी से यात्रियों का भरोसा जीत रहा है. हर मौसम में सुरक्षित, तेज और सुविधाजनक यात्रा के साथ, इसकी सवारी हाल ही में 1.25 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है.

क्‍या खास है सराय काले खां स्‍टेशन में

सराय काले खां स्टेशन को स्काईवॉक और ट्रैवेलेटर युक्त पैदल पुल के जरिए मेट्रो और रेलवे स्टेशन से जोड़ा गया है. गेट नंबर 4 रिंग रोड पर सीधा प्रवेश और निकास देता है. चाहे आप पैदल हों या सामान के साथ, यह स्काईवॉक आपको बिना किसी परेशानी के एक टर्मिनल से दूसरे तक ले जाएगा.  यहां  40 से अधिक वाहनों के लिए ड्रॉप-ऑफ जोन, 5.5 मीटर चौड़ा टैक्सी लेन और 7.5 मीटर चौड़ा बस लेन बनाई गई है. गौरतलब है कि सराय काले खां में ट्रेन से उतरकर बस या मेट्रो पकड़ना किसी जंग जीतने से कम नहीं होता है. भारी भीड़, अव्यवस्थित ट्रैफिक और व्यस्त सड़कों को पार करना बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए खासा दुष्‍कर काम है.Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessनहीं खाने होंगे धक्‍के, एक ही स्‍टेशन से मिलेगी रेपिड रेल, मेट्रो, बस और ट्रेन

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -