एयरपोर्ट जैसे हुए ये 104 रेलवे स्टेशन, 1200 पर तेजी से काम जारी

Must Read

मुंबई. अमृत भारत योजना के तहत देशभर के चुनिंदा रेलवे स्टेशनों सुविधाओं के लिहाज से और सुसज्जित किया जा रहा है. इसी कड़ी में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अमृत भारत स्कीम के तहत देशभर में 1,300 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास जारी है, इनमें से 104 स्टेशनों पर काम पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि कई अन्य स्टेशनों पर काम में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. इस योजना का उद्देश्य पूरे रेलवे नेटवर्क में स्टेशनों को बेहतर और आधुनिक बनाना तथा यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2023 में स्टेशन पुनर्विकास योजना की आधारशिला रखी थी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “दुनिया में कहीं भी इस पैमाने पर स्टेशन पुनर्विकास परियोजना नहीं हुई है.” इस योजना के तहत आने वाले स्टेशनों पर चल रहे काम की तस्वीरें दिखाईं, जिसमें मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) भी शामिल है, जिसे विश्वस्तरीय ट्रेन सुविधा के रूप में विकसित किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि सीएसएमटी स्टेशन के पुनर्विकास का काम ‘बहुत बड़ा’ है, जिसकी अनुमानित लागत 1,800 करोड़ रुपये है और यह ‘बहुत तेज गति’ से चल रहा है. रेल मंत्री ने कहा कि पुनर्विकास कार्य पूरा होने पर दक्षिण मुंबई में ब्रिटिश काल का परिसर सीएसटीएम लंदन के किंग्स क्रॉस स्टेशन से कहीं बेहतर दिखाई देगा.

स्टेशन पर मिलेंगी ये सुविधाएं

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं जैसे प्रतीक्षालय, फूड कोर्ट (भोजनालय), साफ शौचालय, लिफ्ट, एस्केलेटर और डिजिटल सुविधाओं से लैस करना है. इसके अलावा रूफ प्लाजा, इंटर मॉडल कनेक्टिविटी, बच्चों के खेलने का स्‍थान, कियोस्क, लिफ्ट, वेटिंग रूम, फूड कोर्ट आदि शामिल हैं. साथ ही, इन्हें पर्यावरण और दिव्यांगों के अनुकूल बनाया जाएगा.

इस योजना के तहत भारतीय रेलवे देशभर में 1300 रेलवे स्‍टेशनों का कायाकल्‍प कर रहा है. इनमें से कई स्‍टेशनों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं के साथ मल्‍टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब के रूप में रिडेवलप किया जा रहा है. इनमें सबसे ज्‍यादा उत्‍तर प्रदेश, दूसरे नंबर महाराष्‍ट्र और तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल हैं. रेल मंत्रालय द्वारा अमृत भारत स्‍टेशन योजना के तहत स्‍टेशनों को रिडेवलप किया जा रहा है. इनका कुल बजट 1 लाख करोड़ रुपये है.

किस राज्य में कितने स्टेशन

उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 157, उसके बाद महाराष्ट्र में 132, पश्चिम बंगाल में 101, बिहार में 98, गुजरात में 87, राजस्थान में 85, मध्य प्रदेश में 80, तमिलनाडु में 77, आंध्र प्रदेश में 73, कर्नाटक में 61, ओडिशा में 59, झारखंड में 57 और असम में 50 स्‍टेशन रिडेवलप रहे हैं.

(भाषा से इनपुट के साथ)

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -