दक्षिण भारत जाने वाले रेल यात्री दें ध्यान! रेलवे चला रही है स्पेशल ट्रेन, यहां चेक कर लीजिए रूट और टाइमिंग

Must Read

जमुई. दक्षिण भारत जाने वाले रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी अच्छी खबर सामने आई है. रेलवे ने दक्षिण भारत जाने के लिए स्पेशल ट्रेन के परिचालन को विस्तार देने का निर्णय लिया है. इसका फायदा किउल-जसीडीह रेलखंड से होकर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को मिलेगा. ऐसे में अगर आप भी बिहार से पश्चिम बंगाल या सीधे दक्षिण भारत की यात्रा करना चाहते हैं, तब आप इस ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं.

गौरतलब है कि रेलवे लगातार रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर अलग-अलग ट्रेनों का परिचालन करते रहती है. रेलवे के द्वारा समय-समय पर कई विशेष ट्रेनें चलाई जाती है, ताकि लोगों को फायदा पहुंच सके और रेल यात्रा के दौरान होने वाली अतिरिक्त भीड़ से बचा जा सके. इसे लेकर रेलवे के द्वारा इस स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है.

जानिए कब तक चलाई जाएगी यह ट्रेन

आसनसोल रेल मंडल के मुख्य संपर्क अधिकारी दीप्तिमय दत्त ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन को विस्तारित करने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि रेलवे के द्वारा सिकंदराबाद-रक्सौल और रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन को जारी रखा जाएगा. पहले इस ट्रेन का परिचालन जनवरी महीने तक ही किया जाना था. लेकिन, अब इसे 31 मार्च 2025 तक चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या-07005 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 31 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी तथा ट्रेन संख्या-07006 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 3 मार्च 2025 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को किया जाएगा. इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.

यहां चेक करिए ट्रेन की टाइमिंग

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को रात 10:00 बजे सिकंदराबाद से रवाना होगी तथा तीसरे दिन रक्सौल पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, झारसुगड़ा, रांची, बोकारो, धनबाद, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, जनकपुर, सीतामढ़ी स्टेशन पर रुकेगी. तो अगर आप भी दक्षिण भारत की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तब आप इस ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं.
Tags: Bihar News, Indian railway, Jamui news, Local18, Special TrainFIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 22:23 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -