Last Updated:May 20, 2025, 22:49 ISTAjmer Train Schedule: उत्तर पश्चिम रेलवे के मेंटेनेंस कार्य के कारण कई ट्रेनों का आगमन/प्रस्थान और ठहराव परिवर्तित किया गया है. यात्रियों को यात्रा से पूर्व ट्रेन की तिथियों और समय की पुष्टि करने की सलाह दी गई …और पढ़ेंAjmer Train Scheduleहाइलाइट्सआगरा फोर्ट स्टेशन पर मरम्मत कार्य के कारण ब्लॉक लिया गया है.कई ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान और ठहराव में बदलाव किया गया है.यात्रियों को यात्रा से पहले ट्रेन की तिथि और समय की पुष्टि करने की सलाह.Ajmer Train Schedule: भारतीय रेल का नेटवर्क बहुत बड़ा है. इसके रख-रखाव के लिए सालभर काम चलता रहता है. यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार सुधार कार्य भी जारी रहता है ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो. मेंटेनेंस के कारण ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ता है. इसी मेंटेनेंस कार्य की वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान और ठहराव में बदलाव की सूचना जारी की है, जिससे यात्रियों को थोड़ी परेशानी हो सकती है.
कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगीउत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी दी कि उत्तर मध्य रेलवे के आगरा फोर्ट स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 पर वॉशेबल एप्रन की मरम्मत के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है. इस कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
आगमन/प्रस्थान स्टेशन में परिवर्तत1 गाडी संख्या 22987, अजमेर – आगराफोर्ट रेलसेवा जो दिनांक 23.05.25 से 11.06.25 तक अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा आगराफोर्ट के स्थान पर आगराकैंट स्टेशन पर 12.45 बजे टर्मिनेट होगी.2 गाडी संख्या 22988, आगराफोर्ट- अजमेर रेलसेवा दिनांक 23.05.25 से 11.06.25 तक आगराफोर्ट के स्थान पर पर आगराकैंट स्टेशन से 14.45 बजे संचालित होगी.
ठहराव स्टेशन में बदलाव1. गाडी संख्या 14854/14864/14866, जोधपुर-वाराणसी सिटी रेलसेवा जो दिनांक 23.05.25 से 11.06.25 तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा आगराफोर्ट स्टेशन पर ठहराव नही करेगी.
2. गाडी संख्या 12988, अजमेर-सियालदाह रेलसेवा जो दिनांक 23.05.25 से 11.06.25 तक अजमेर से प्रस्थान करेगी वह आगराफोर्ट के स्थान पर ईदगाह स्टेशन पर 19.35 बजे आगमन व 19.40 बजे प्रस्थान करेगी.
अन्य स्टेशनों पर संचालन यथावत रहेगारेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की तिथियों और समय की पुष्टि जरूर कर लें और अग्रिम आरक्षण कर सुरक्षित यात्रा का लाभ उठाएं. उन्होंने कहा कि इन रेल सेवाओं का अन्य स्टेशनों पर संचालन समय और ठहराव वैसे ही रहेगा.
यह भी पढ़े:
Rajasthan Weather: राजस्थान के कई जिलों में आसमान से बरस रहा आग, मौसम विभाग ने जारी किया हिटवेव का अलर्ट
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :Ajmer,Rajasthanhomebusinessरेलवे ने अचानक कई ट्रेनों के समय में किया बदलाव,कहीं आपकी ट्रेन भी तो लेट नहीं
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News