अजमेर. गर्मी की छुट्टियों में भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन करने का निर्णय लिया है. रेलवे के इस फैसले से गर्मियों की छुट्टियों में घूमने जाने वाले सैलानियों और अपने घर लौटने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. इन समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को टिकट की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है. अगर आप गर्मियों में यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है.
ये है पूरा शेड्यूलगाड़ी संख्या 09002/09001, खातीपुरा (जयपुर) -मुंबई सेंट्रल-खातीपुरा (जयपुर) त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा गाड़ी संख्या 09002, खातीपुरा (जयपुर) -मुंबई सेंट्रल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.05.25 से 27.05.25 तक खातीपुरा (जयपुर) से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व रविवार को 18.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09001, मुंबई सेंट्रल-खातीपुरा (जयपुर) त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.05.25 से 26.05.25 तक (09 ट्रिप) मुंबई सेंट्रल से प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शनिवार को मुंबई सेंट्रल से 12.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 16.40 बजे खातीपुरा पहुंचेगी.
यहां रहेगा ठहरावयह रेल सेवा मार्ग में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, साबरमती, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, कनकपुरा व गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेल सेवा में 04 सेकंड एसी, 10 थर्ड एसी, 02 पावर कार डिब्बों सहित कुल 16 डिब्बे होंगे.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News