यात्रीगण कृपया ध्यान दें, ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के लिए रेलवे 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन, देखें शेड्यूल

Must Read

भीलवाड़ा.  रेलवे द्वारा उर्स मेला 2025 पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 5 जोड़ी स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 07730 हैदराबाद-अजमेर उर्स मेला स्पेशल हैदराबाद से दिनांक 03 जनवरी 2025(शुक्रवार) को 16.00 बजे रवाना होकर रविवार को 06.15 बजे अजमेर पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07731, अजमेर-हैदराबाद उर्स मेला स्पेशल अजमेर से दिनांक 08 जनवरी 2025(बुधवार) को 20.00 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 07.45 बजे हैदराबाद पहुंचेगी. इस रेल सेवा में 02 सेकंड एसी, 20 द्वितीय शयनयान व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 24 डिब्बे होगे. मार्ग में यह रेल सेवा, सिकंदराबाद, मल्काजगिरी, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, धर्माबाद, मुदखेड, नांदेड, पुर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, बुरहानपुर, खंडवा, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर एवं नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

काचीगुड़ा-अजमेर-काचीगुड़ा स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप)गाड़ी संख्या 07732, काचीगुडा-अजमेर उर्स मेला स्पेशल काचीगुडा से दिनांक 03 जनवरी 2025 (शुक्रवार) को 23.00 बजे रवाना होकर रविवार को 14.30 बजे अजमेर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07733, अजमेर-काचीगुडा उर्स मेला स्पेशल अजमेर से दिनांक 08 जनवरी 2025 (बुधवार) को 19.05 बजे रवाना होकर, गुरुवार को 10.00 बजे काचीगुडा पहुंचेगी. इस रेल सेवा में 17 थर्ड एसी व 02 पावर कार डिब्बों सहित कुल 19 डिब्बे होंगे. मार्ग में यह रेल सेवा मल्काजगिरी, बोलारम, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, धर्माबाद, उमरी, मुदखेड, नांदेड, पुर्णा, बासमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, बुरहानपुर, खंडवा, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर और नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

तिरुपति-मदार (अजमेर)-तिरुपति स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप)गाड़ी संख्या 07119, तिरुपति-मदार (अजमेर) उर्स मेला स्पेशल तिरुपति से दिनांक 02 जनवरी 2025 (गुरुवार) को 07.00 बजे रवाना होकर शनिवार को 05.15 बजे मदार पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07120, मदार (अजमेर)- तिरुपति उर्स मेला स्पेशल मदार से दिनांक 09 जनवरी 2025 (गुरुवार) को 04.00 बजे रवाना शुक्रवार को 23.00 बजे तिरुपति पहुंचे. मार्ग में यह रेलसेवा रेणिगुंटा, कड़प्पा, यर्रगुंटला, ताडिपत्रि, गुत्ती, डोन, कर्नुल सिटी, गदवाल , महबूबनगर, शादनगर, काचीगुडा, चर्लपल्ली, काजीपेट, पेद्दपल्ली, मंचियाल, बेल्लमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, वल्लारशाह, चन्द्रपुर, सेवाग्राम , नागपुर , अमला , भोपाल, उज्जैन, रतलाम , मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, बिजयनगर , नसीराबाद एवं अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेल सेवा में 01 सेकंड एसी, 08 थर्ड एसी, 09 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी, 01 गार्ड व 01 पावर कार डिब्बे सहित कुल 22 डिब्बे होंगे.

तिरुपति-अजमेर-तिरुपति स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप)गाड़ी संख्या 07734, तिरुपति-अजमेर उर्स मेला स्पेशल तिरुपति से दिनांक 03 जनवरी 2025 (शुक्रवार) को 10.25 बजे रवाना होकर रविवार को 02.00 बजे अजमेर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07735, अजमेर- तिरुपति उर्स मेला स्पेशल अजमेर से दिनांक 10 जनवरी 2025 (शुक्रवार) को 23.20 बजे रवाना रविवार को 16.15 बजे तिरुपति पहुंचे. मार्ग में यह रेल सेवा रेणिगुंटा, गुडूर, नेल्लौर, औंगुल, चीराला, बापटला, तेनाली, विजयवाडा, खम्मम्, महबूबाबाद, वरंगल, मंचिर्याल ,सिरपुर कागजनगर, वल्लारशाह, चन्द्रपुर, सेवाग्राम , नागपुर, अमला , भोपाल, संत हिरदाराम नगर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर,नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर एवं नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेल सेवा में 06 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनॉमी, 06 द्वितीय शयनयान, 03 साधारण श्रेणी, 01 गार्ड व 01 पावर कार डिब्बे सहित कुल 19 डिब्बे होंगे.

नांदेड-अजमेर-नांदेड स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप)गाड़ी संख्या 07187, नांदेड- अजमेर उर्स मेला स्पेशल नांदेड़ से दिनांक 02 जनवरी 2025 (गुरुवार) को 05.45 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 15.15 बजे अजमेर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07188, अजमेर – नान्देड उर्स मेला स्पेशल अजमेर से दिनांक 09 जनवरी 2025(गुरुवार) को 23.20 बजे रवाना होकर शनिवार को 06.45 बजे नांदेड पहुंचेगी. मार्ग में यह रेल सेवा पुर्णा, परभणी, सेलु, परतूर, झालना, औरंगाबाद, रोटेगाव, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर एवं नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेल सेवा में 04 थर्ड एसी, 14 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 02 गार्ड डिब्बे सहित कुल 24 डिब्बे होंगे.
Tags: Bhilwara news, Indian railway, Local18, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 19:26 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -