नई दिल्ली. रेलवे बोर्ड प्रतिदिन एक लाख से अधिक यात्रियों को यात्रा की सुविधा देने के लिए नवंबर के अंत तक 370 ट्रेन में 1000 नयी सामान्य बोगियां (जनरल कोच) जोड़ने की प्रक्रिया पूरी कर लेगा. बोर्ड ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कई ट्रेनों में 583 सामान्य बोगियां पहले ही लगाई जा चुकी हैं. रेलवे की योजना अगले दो वर्षों में 10 हजार अतिरिक्त बोगियां ट्रेनों में जोड़ने की है. ऐसा हो जाने पर रोजाना आठ लाख अतिरिक्त यात्री रोजाना सफर कर सकेंगे.
रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘शेष बोगियों को जोड़ने की प्रक्रिया देशभर के सभी रेल जोनों और मंडलों में चल रही है. यह इस महीने के अंत तक पूरी हो जाएगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने अगले साल 2025 में होली पर त्योहारी भीड़ से निपटने के लिए योजना बनाने के साथ तैयारी शुरू कर दी है.’’
जोड़े जाएंगे 10 हजार कोच रेलवे बोर्ड के अनुसार, उसने अगले दो वर्षों में 10,000 गैर-एसी बोगियां जोड़ने की योजना बनाई है जिसके बाद आठ लाख से अधिक अतिरिक्त यात्री प्रतिदिन यात्रा कर सकेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘ये सभी 10,000 बोगियां एलएचबी श्रेणी की हैं जो उन्नत सुरक्षा सुविधाएं और यात्री सुविधाएं सुनिश्चित करती हैं.’’
10 हजार नई बोगियों में से 6 हजार से ज्यादा जनरल सेकंड कैटेगरी कोच होंगे. जबकि, बाकी स्लीपर क्लास होंगे. मध्य रेलवे 42 ट्रेनों में 90 जीएस कोच जोड़ेगा. इससे 9 हजार से ज्यादा यात्रियों को फायदा होगा. रेलवे स्लीपर कोच की संख्या में करीब 4 हजार बोगियां बढ़ाने जा रहा है. जाहिर है इससे आरक्षण में लंबी वेटिंग लिस्ट से भी राहत मिलने के आसार हैं.
क्षमता विस्तार पर रेलवे का जोर भारतीय रेलवे लगातार अपनी क्षमताओं में इजाफा कर रहा है. ट्रेन में बोगियों की संख्या में इजाफा करने का कदम रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत है. रेलवे की योजना प्रत्येक ट्रेन में कम से कम चार जनरल कोच लगाने की है. नए कोचों में यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं होंगी. नए कोचों के आने से जनरल क्लास में सीटों की संख्या में वृद्धि होगी. इससे भी यात्रियों को बैठने के लिए सीट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी.
Tags: Indian railway, Railway NewsFIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 13:30 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News