Railway News: 29-30 मार्च को रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, 17 ट्रेनों का बदला रूट…

0
14
Railway News: 29-30 मार्च को रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, 17 ट्रेनों का बदला रूट…

Last Updated:March 25, 2025, 15:17 ISTRailway News: गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम के कार्य के कारण 29-30 मार्च को कई ट्रेनें रद्द और 17 ट्रेनों के मार्ग बदलेंगे. यात्रियों को यात्रा से पहले ट्रेन का स्टेटस जांचने की सलाह दी गई ह…और पढ़ेंX

यात्रा से पहले जरूर जान लें! रेलवे ने कई ट्रेनों का रूट बदला.हाइलाइट्स29-30 मार्च को कई ट्रेनें रद्द की जाएंगी.17 ट्रेनों के रूट बदले जाएंगे.यात्रा से पहले ट्रेन का स्टेटस जांचें.गोरखपुर: गोरखपुर-गोंडा रेलखंड के बस्ती-गोविंदनगर स्टेशनों के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम के कमीशनिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. रेलवे प्रशासन ने 29 और 30 मार्च को कई ट्रेनों को रद्द करने और 17 ट्रेनों के मार्ग बदलने का फैसला लिया है.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्दरेलवे ने गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस और भटनी-अयोध्या मेमू को 29 और 30 मार्च को पूरी तरह रद्द करने का फैसला किया है. इन दिनों यात्रा करने वाले यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी. हालांकि, रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए शेड्यूल भी जारी किया है.

17 ट्रेनों के मार्ग में बदलावमुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार, अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस और जम्मू तवी-बरौनी एक्सप्रेस को गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर मार्ग से संचालित किया जाएगा. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी ट्रेन का नया शेड्यूल जरूर देख लें ताकि यात्रा में कोई परेशानी न हो.इसके अलावा, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, सप्त क्रांति एक्सप्रेस, दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी, बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी को भी गोरखपुर-बस्ती-गोंडा मार्ग के बजाय गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है.

इन ट्रेनों के मार्ग में होगा बदलावनई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ीगोमतीनगर-छपरा एक्सप्रेससप्त क्रांति एक्सप्रेस (आनंद विहार टर्मिनस से)गांधीधाम-भागलपुर विशेष गाड़ीआम्रपाली एक्सप्रेस (अमृतसर से)लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेसबाघ एक्सप्रेस (काठगोदाम से)नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ीइन ट्रेनों को गोंडा-बस्ती-गोरखपुर मार्ग की बजाय गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर मार्ग से चलाया जाएगा.

यात्रियों के लिए जरूरी सूचनारेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन का स्टेटस जरूर जांच लें. जिन ट्रेनों के रूट बदले गए हैं, उनके यात्रियों को नए मार्ग के अनुसार यात्रा की योजना बनानी होगी. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने की भी बात कही है, जिससे वे अपनी यात्रा संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकें.
Location :Gorakhpur,Gorakhpur,Uttar PradeshFirst Published :March 25, 2025, 15:17 ISThomebusinessRailway News: 29-30 मार्च को रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, 17 ट्रेनों का बदला रूट…

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here