Last Updated:January 17, 2025, 07:13 ISTIndian Railway News: अगर आप दिल्ली से कहीं सफर करने के बारे में सोच रहे हैं, तो पहले अपने ट्रेन का नया अपडेट जरूर चेक कर लें. क्योंकि रेलवे की ओर से दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन और नई दिल्ली से चलने वाली कई…और पढ़ेंदिल्ली से चलने वाली ट्रेनों में बदलावदिल्ली: अगर आप दिल्ली से कहीं सफर करने के बारे में सोच रहे हैं, तो पहले अपने ट्रेन का नया अपडेट जरूर चेक कर लें. क्योंकि रेलवे की ओर से दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन और नई दिल्ली से चलने वाली कई ट्रेनों का समय बदल दिया है. ये ट्रेनें दिल्ली से यूपी बिहार के बीच चलने वाली हैं, जिनमें बदलाव किया गया है.
रेलवे की ओर से इन ट्रेनों का नया शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. उत्तर रेलवे के मुरादाबाद-गाजियाबाद खंड के मध्य डासना स्टेशन यार्ड में इंजीनियरिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लिये जाने के कारण गाड़ियों का रि-शिड्यूलिंग और नियंत्रण अब नए समय पर किया जाएगा.
रेलवे विभाग ने दी जानकारी
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जिन ट्रेनों को रि-शिड्यूलिंग किया गया है. उनमें आनन्द विहार टर्मिनल से 28 जनवरी 2 फरवरी और 18 फरवरी को चलने वाली ट्रेनें हैं. ट्रेन नंबर 12558 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.
इन ट्रेनों का भी बदल गया समय
1- दिल्ली से 2 फरवरी को चलने वाली 15035 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस दिल्ली से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.
2- नई दिल्ली से 2 फरवरी को चलने वाली 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस नई दिल्ली से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.
3-आनंद विहार टर्मिनल से 18 फरवरी को चलने वाली 14008 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.
4- दिल्ली से 2 फरवरी को चलने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस दिल्ली से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.
इन ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया जाएगा
1- रक्सौल से 6 और 12 फरवरी 2025 को चलने वाली 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
2– बनारस से 6 फरवरी को चलने वाली 22541 बनारस-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
First Published :January 17, 2025, 07:13 ISThomebusinessदिल्ली से यूपी-बिहार जानें वाले सावधान, कई ट्रेनों का टाइम बदला, देखें लिस्ट
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News