गर्मी की छुट्टियों के लिए रेलवे की खास तैयारी, दिल्ली से बिहार जाना होगा आसान

0
6
गर्मी की छुट्टियों के लिए रेलवे की खास तैयारी, दिल्ली से बिहार जाना होगा आसान

Summer Special Train: अगर आप बिहार और दिल्ली के बीच 11 अप्रैल तक यात्रा करना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. गर्मियों की स्पेशल ट्रेन अब 11 अप्रैल तक चलेगी. रेलवे ने इसकी तारीख बढ़ा दी है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन नंबर 05577/05578 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी की संचालन अवधि सहरसा से 4 अप्रैल से 9 अप्रैल 2025 तक हर रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को बढ़ा दी गई है. वहीं, आनन्द विहार टर्मिनल से 3 से 11 अप्रैल 2025 तक हर रविवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को 7 फेरों के लिए चलाई जाएगी. यात्री अपनी टिकट रेलवे की वेबसाइट पर जाकर या विंडो से बुक कर सकते हैं.

यह होगा पूरा शेड्यूल05577 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन सहरसा से हर सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 8:00 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन गढ़ बरौनी से 8:22 बजे, सुपौल से 8:47 बजे, सरायगढ़ से 9:45 बजे, निर्मली से 10:02 बजे, घोगरडीहा से 10:15 बजे, झंझारपुर से 10:37 बजे, सकरी से 11:02 बजे, अगले दिन दरभंगा से 12:05 बजे, जनकपुर रोड से 12:47 बजे, सीतामढ़ी से 1:35 बजे, बैरगनिया से 2:12 बजे, रक्सौल से 3:20 बजे, नरकटियागंज से 4:30 बजे, बगहा से 5:02 बजे, कप्तानगंज से 8:22 बजे, गोरखपुर से 9:50 बजे, बस्ती से 10:50 बजे, गोंडा से 12:15 बजे, सीतापुर जं0 से 3:45 बजे, शाहजहांपुर से 6:00 बजे, बरेली से 7:05 बजे, मुरादाबाद से 9:25 बजे, और गाजियाबाद से 11:45 बजे छूटकर तीसरे दिन आनन्द विहार टर्मिनल 12:30 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा इस तरह होगीवापसी यात्रा में 05578 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 11 अप्रैल 2025 तक हर मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से 05.15 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन गाजियाबाद से 05.50 बजे, मुरादाबाद से 08.35 बजे, बरेली से 10.12 बजे, शाहजहांपुर से 11.22 बजे, सीतापुर जं0 से 14.15 बजे, गोण्डा से 16.30 बजे, बस्ती से 17.50 बजे, गोरखपुर से 19.40 बजे, कप्तानगंज से 20.47 बजे, बगहा से 23.20 बजे, अगले दिन नरकटियागंज से 00.20 बजे, रक्सौल से 01.15 बजे, बैरगनिया से 02.02 बजे, सीतामढ़ी से 02.45 बजे, जनकपुर रोड से 03.17 बजे, दरभंगा से 05.20 बजे, सकरी से 06.02 बजे, झंझारपुर से 06.27 बजे, घोगरडीहा से 06.47 बजे, निर्मली से 08.05 बजे, सरायगढ़ से 09.00 बजे, सुपौल से 09.32 बजे और गढ़ बरौनी से 09.47 बजे छूटकर सहरसा 10.30 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में जनरेटर सह लगेज यान के 02 और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 16 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here