Last Updated:April 17, 2025, 08:04 ISTRailway News : दिल्ली एनसीआर से बिहार जाने वाले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. आनंद विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनस त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस पहले 6 फेरों के लिए निरस्त कर दिया गया था, जिसमें …और पढ़ेंदिल्ली से बिहार के बीच चलेगी ये ट्रेनहाइलाइट्सआनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी ट्रेन फिर से शुरू होगी.19 अप्रैल से ट्रेन का संचालन बहाल किया गया.ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट बुकिंग उपलब्ध.नई दिल्ली: दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है. पिछले दिनों दिल्ली से बिहार और बिहार से दिल्ली के बीच चलने वाली एक महत्वपूर्ण ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया था मरम्मत काम के चलते लेकिन अब उसी ट्रेन को दोबारा बहाल कर दिया गया है. हम बात कर रहे हैं बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनस त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस की जो एक बार फिर दिल्ली और बिहार के बीच दौड़ेगी. इसमें बुकिंग के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही व्यवस्था की गई है. इस ट्रेन के चलने से आनंद विहार से बिहार तक और बिहार से आनंद विहार तक आना यात्रियों के लिए आसान हो जाएगा.
रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा गोरखपुर-गोरखपुर कैण्ट के मध्य 12 अप्रैल से 03 मई तक किये जा रहे प्री-नान इण्टरलॉक एवं नान इण्टरलॉक कामके कारण 14010/14009 आनंद विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनस त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस पहले 06 फेरों के लिये निरस्त कर दिया गया था, जिसमें से इस गाड़ी का संचालन 03 फेरों के लिये बहाल कर दिया गया है.
19 अप्रैल से चलेगी ये ट्रेन
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन 19, 21 और 23 अप्रैल को और 14009बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनस त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस का संचलन 20, 22, और 24 अप्रैल को बहाल किया गया है. इन तीन फेरों में यह गाड़ी चलाई जाएगी.
सफर होगा आसान
इस ट्रेन के चलने से यात्रियों का सफर काफी आसान हो जाएगा. खास तौर पर जो लोग इस ट्रेन के निरस्त होने से परेशान थे, अब इसके दोबारा बहाल होने से वो अपनी यात्रा को दिल्ली के आनंद विहार से लेकर बिहार तक दोबारा जारी रख सकते हैं और तो और ऑनलाइन और ऑफलाइन अपनी टिकट बुक कर सकते हैं.
First Published :April 17, 2025, 08:02 ISThomebusinessदिल्ली-बिहार के बीच निरस्त ट्रेन का फिर से होगा संचालन, यहां देखें शेड्यूल
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News