यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने 28 फरवरी तक रद्द की 8 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

Must Read

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 21, 2025, 09:23 ISTTrain Cancelled News:रेलवे द्वारा तकनीकी कारणों की वजह से 8 पैसेंजर ट्रेनों को 28 फरवरी तक निरस्त कर दिया गया है. इसमें मुरादाबाद से नजीबाबाद, अलीगंज-बरेली के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन निरस्त रहेगी. वहीं, हर…और पढ़ेंआठ पैसेंजर ट्रेन की गई रदद।हाइलाइट्सतकनीकी कारणों से 8 पैसेंजर ट्रेनें 28 फरवरी तक रद्द.मुरादाबाद-नजीबाबाद, अलीगंज-बरेली ट्रेनें निरस्त.हरिद्वार-दिल्ली पैसेंजर ट्रेनें भी रद्द.पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: तकनीकी कारणों से 8 पैसेंजर ट्रेनें 28 फरवरी तक निरस्त कर दी गई हैं. इसमें मुरादाबाद से नजीबाबाद तक चलने वाली पैसेंजर (54395/54396) को 28 फरवरी तक निरस्त किया गया है. अलीगंज-बरेली के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन (54351/54352) भी अब 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी. हरिद्वार से दिल्ली के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन (14304/14303) भी 28 फरवरी तक निरस्त की गई है. इनके अलावा सीतापुर कैंट से कानपुर सेंट्रल के बीच चलने वाली (54325) अब 28 फरवरी तक और कानपुर सेंट्रल से बालामऊ जाने वाली पैसेंजर (54326) एक मार्च तक निरस्त रहेगी.

बालामऊ से सीतापुर चलने वाली ट्रेन रहेगी रद्द

बालामऊ-सीतापुर के बीच चलने वाली पैसेंजर (54321/54322) 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी. बालामऊ से कानपुर सेंट्रल के बीच चलने वाली (54335/54336) 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी. बुलंदशहर और तुगलकाबाद के बीच चलने वाली पैसेंजर (64567/64568) 23 फरवरी तक निरस्त रहेगी.

महाकुंभ के लिए चली दो ट्रेनें

स्पेशल ट्रेन महाकुंभ की अतिरिक्त भीड़ को क्लियर करने के लिए 2 और स्पेशल ट्रेन चलाई गई हैं. नई दिल्ली से मुरादाबाद होकर फाफामऊ और पटना तक जाने वाली स्पेशल ट्रेन (04052) चलाई गई. यह ट्रेन नई दिल्ली से शाम 6:30 बजे चलकर गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, फाफामऊ लोहटा, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन तक जाएगी. (04054) आनंद विहार टर्मिनल से फाफामऊ के लिए चली. यह आरक्षित ट्रेन आनंद विहार से रात 9:30 बजे चलकर गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली होकर फाफामऊ तक चलाई जाएगी.
Location :Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :February 21, 2025, 09:23 ISThomebusinessयात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने 28 फरवरी तक रद्द की 8 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -