नई दिल्ली. भारत की रणनीतिक सीमा सुरक्षा में अब रेलवे की अहम भूमिका होने जा रही है.मिजोरम की राजधानी आइजोल तक रेलवे लाइन पहुंच चुकी है और अब इसे म्यांमार बॉर्डर तक ले जाने की तैयारी चल रही है.यह ट्रैक सिर्फ कनेक्टिविटी नहीं, बल्कि देश की सामरिक ताकत को नई रफ्तार देने वाला है.आइजोल तक रेलवे लाइन तैयार हो चुकी है और आने वाले समय में इसे करीब 232 किलोमीटर दूर स्थित म्यांमार सीमा तक बढ़ाने की योजना है. इस पूरे ट्रैक को सामरिक, आर्थिक और रणनीतिक नजरिए से बेहद संवेदनशील और महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
मिजोरम के आइजोल से सीधे दिल्ली तक रेलवे कनेक्टिविटी शुरू होने जा रही है.ऐसे में यह ट्रैक सामरिक दृष्टि से बेहद अहम होगा, खासकर जब म्यांमार सीमा बेहद नजदीक है.सेना और सुरक्षा बलों की तुरंत मूवमेंट अब पहले से कहीं आसान होगी.घने जंगल, सुरक्षाबलों की मुस्तैदी बढ़ेगी.आइजोल से असम तक करीब 50 किलोमीटर का रेलवे ट्रैक पूरी तरह घने जंगलों से घिरा है.इस इलाके में किसी भी तरह की घुसपैठ या आपराधिक गतिविधियों से बचाव के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने खास इंतजाम किए हैं.
ड्रग्स और विस्फोटक तस्करी की बढ़ती चुनौती
रेलवे सुरक्षा बल ने हाल के महीनों में नॉर्थ ईस्ट के इलाकों से ड्रग्स और विस्फोटक तस्करी के कई मामले पकड़े हैं.खासकर मिजोरम अब एक ट्रांजिट प्वाइंट बनकर उभर रहा है, जिससे आतंकी खतरे भी बढ़े हैं. यहां एनएससीएन-आईएम (नागालैंड), एनएससीएन-के, उल्फा (असम), बीएलटीएफ (बोडो) और पीएलए और एमपीएलएफ (मणिपुर) जैसे आतंकी संगठन सक्रिय हैं. इन संगठनों के चलते रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर और नागरिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ट्रैक पर अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की जा रही है.
सामरिक दृष्टि से ट्रैक का बड़ा रोल
मिजोरम की सीमा बांग्लादेश और म्यांमार से मिलती है. यह ट्रैक अगर म्यांमार बॉर्डर तक पहुंचता है तो यह भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी और चीन को रणनीतिक जवाब देने के लिहाज से बेहद अहम होगा.रसद और सैन्य आपूर्ति में तेजी आएगी.रेल नेटवर्क के जरिए सीमावर्ती इलाकों में सेना की रसद, दवाइयां,भोजन और हथियारों की आपूर्ति बेहद तेज़ हो सकेगी.ज़रूरत पड़ने पर यह रूट सेना के लिए लाइफलाइन बन जाएगा.
टूरिज्म और अर्थव्यवस्था को भी मिलेगा फायदा
आइजोल और आसपास के इलाके खूबसूरत पहाड़ियों, झरनों और जंगलों से भरे हुए हैं.अब जब यहां ट्रेन पहुंच गई है,तो पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा होने की संभावना है. रेइक (Reiek), फावंगपुई (Phawngpui), वंतावंग झरने (Vantawng Falls), तामदिल झील (Tamdil Lake), डम्पा टाइगर रिजर्व और डर्टलांग हिल्स यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल हैं. रेलवे प्रशासन यहां विस्टाडोम ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है जो पर्यटन को एक नया अनुभव देगी.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News