Agency:News18 RajasthanLast Updated:February 15, 2025, 17:21 ISTIndian Railway News: मदार-पालनपुर रेलखंड के ब्यावर-अमरपुरा स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 437 पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है.इसको लेकर कई ट्रनों का परिचालन प्रभावित रहेगी. ब्लॉक लेने की वजह से…और पढ़ेंजरूरी कार्य के चलते यह ट्रेन रहेगी प्रभावितहाइलाइट्समदार-पालनपुर रेलखंड पर ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा.कई ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द और कुछ के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं.कुछ ट्रेनों को रेगुलेट भी किया गया है.अजमेर. भारतीय रेल का नेटवर्क विशाल है. इसके मेटेनेंस को लेकर सालोभर काम चलते रहता है. यात्रियों की सुविधा के लिए अपग्रेडेशन का भी काम भी जारी रहता है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. वहीं मेंटेनेंस वर्क को लेकर ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ती है. कार्य को लेकर ट्रेनों को रद्द करने के साथ रूट भी परिवर्ति कर दिया जाता है. इसको लेकर यात्रियों को थोड़ी तकलीफ भी ढेलनी पड़ती है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे द्वारा मदार-पालनपुर रेलखंड के ब्यावर-अमरपुरा स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या-437 पर आरसीसी बॉक्स डालने हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है. इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा और इस दौरान कई ट्रेन रद्द रहेगी. उन्होंने बताया कि जरूरी कार्य के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे की यह रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी.
ये ट्रेनें आंशिक रूप से हुई रद्द
गाडी संख्या-19735 जयपुर-मारवाड़ जं. रेलसेवा जो 17 फरवरी को जयपुर से प्रस्थान करेगी, वह ब्यावर तक संचालित होगी. यह रेलसेवा ब्यावर-मारवाड़ जं. के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
गाडी संख्या-19736, मारवाड़ जं.-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 17 फरवरी को मारवाड़ जं. के स्थान पर ब्यावर से संचालित होगी. यह रेलसेवा मारवाड जं.-ब्यावर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों का मार्ग हुआ परिवर्तित
गाडी संख्या-15013, जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 17 फरवरी को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी. वह परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा होकर संचालित होगी. परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा मेडता, डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
ये ट्रेनें रहेगी रेगुलेट
गाडी संख्या-14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 16 फरवरी को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी. वह ब्यावर स्टेशन पर 39 मिनट रेगुलेट रहेगी.
गाडी संख्या-15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 16 फरवरी को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी, वह ब्यावर स्टेशन पर 23 मिनट रेगुलेट रहेगी.
गाडी संख्या-14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 16 फरवरी को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी, वह अमरपुरा स्टेशन पर 24 मिनट रेगुलेट रहेगी.
Location :Ajmer,RajasthanFirst Published :February 15, 2025, 17:21 ISThomebusinessट्रैफिक ब्लॉक के चलते कई ट्रेनें हुई रद्द, यहां चेक कर लें डिटेल
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News