Last Updated:July 14, 2025, 17:43 ISTPali News Hindi: पाली में भारी बारिश के कारण रेल पटरियों को नुकसान पहुंचा है, जिससे रेल यातायात बाधित हो गया है. कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है और कुछ को रद्द भी किया गया है. यात्रियों से अपील की गई …और पढ़ेंहाइलाइट्समूसलाधार बारिश से रेल मार्ग ध्वस्त, ट्रेनों की आवाजाही पर असरपाली से गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूट में किया गया बदलावरेलवे ने यात्रियों को किया अलर्ट, यात्रा से पहले स्टेटस जरूर जांचेंHeavy Rain In Pali: राजस्थान के पाली शहर में एक बार फिर भगवान इंद्र की कृपा कुछ ज्यादा ही बरसने से जहां पाली में बार फिर बाढ जैसे हालात बनते नजर आ रहे है तो वही इन हालातों के बीच उत्तर पश्चिम रेल यातायात भी प्रभावित होने लगा है. जोधपुर-मारवाड़ रेलखंड के पाली मारवाड़ यार्ड में भारी बारिश के चलते शहर भर में जहां जल भराव की स्थिति है जिसके चलते पटरियों पर भी पानी एकत्रित होने से रेलसेवाओं के मार्ग में परिवर्तन किया जा रहा है.
उत्तर पश्चिम रेल मंडल जोधपुर के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के निर्देशन में जहां जोधपुर रेल मंडल की टीमे लगातार भारी वर्षा वाले क्षेत्रों में जहां नजर बनाए हुए है कि रेल यातायात सुगम और व्यवस्थित कैसे संचालित किया जा सके. इसको लेकर सीनियर डीसीएम विकास खेडा के नेतृत्व में रेल मंडल की टीमे काम कर रही है. उसी के चलते पाली मारवाड यार्ड में भारी वर्षा को देखते हुए दो ट्रेनो के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.
डीआरएम त्रिपाठी खुद कर रहे मॉनिटरिंगजोधपुर-मारवाड़ रेलखंड के पाली मारवाड़ यार्ड में भारी वर्षा एवं जल भराव के कारण रेलसेवाए मार्ग परिवर्तित रहेगी. डीआरएम अनुराग त्रिपाठी इसको लेकर बराबर मॉनिटरिंग करते हुए समय-समय पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित भी कर रहे है. वही जरूरत पडने पर फील्ड में जाकर व्यवस्थाओं को जांचने का काम भी कर रहे है. पाली रेलवे स्टेशन की बात करे तो वहां पर प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर बारिश का पानी एकत्रित हो गया है जिसके चलते अन्य प्लेटफॉर्म पर ही रेल सेवाएं संचालित हो रही है.
इन रेल सेवाओं के मार्ग में किया परिवर्तन1. गाड़ी संख्या 12461, जोधपुर- साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 14. 07.25 को जोधपुर से संचालित हुई है वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया केरला -लूनी – समदडी- भीलड़ी व पालनपुर होकर संचालित होगी.2. गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर -काठगोदाम रेलसेवा जो दिनांक 14.07.25 को जैसलमेर से संचालित हुई है वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर- मेड़ता रोड- फुलेरा एवं जयपुर होकर संचालित होगी.homebusinessRail Traffic Affected: बारिश में बह गई पटरी, पाली में गुजरने वाली ट्रेनों का..
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News