Last Updated:January 14, 2025, 15:53 ISTIndian Railway News: सीतामढ़ी में विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन का निर्माण होगा. मॉडल स्टेशन की सुंदरता और यात्री सुविधा के साथ जनहित का भी ख्याल रखा जा रहा है. इसी को लेकर रेलवे ने स्टेशन के पास से रैक प्वांइट और मार्ड यार्ड को अन्यत्र…और पढ़ेंसीतामढ़ी. बिहार के सीतामढ़ी में विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन का निर्माण होना है. इसके पूर्व सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी भाग में बनाया गया रैक प्वाइंट और माल यार्ड को हटाया जाएगा. इसको लेकर निर्देश जारी कर दिया गया है. बता दें कि सीटी लुक और हाइटेक सुविधाओं से लैस मॉडल स्टेशन की सुंदरता व यात्री सुविधा के साथ जनहित को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है. इसके हटने से यात्री और आस-पास के घने अबादी को रैक प्वाइंट से उड़ने वाले धूलकण और प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी. समस्तीपुर रेल मंडल के प्रबंधक विनय श्रीवास्तव के विंडो निरीक्षण के दौरान बताया कि आसान माल ढुलाई को लेकर सड़क यातायात की सुविधा वाले स्थान को ध्यान में रखकर नए रैक प्वाइंट के चयन पर विचार की जा रही है.
स्टेशन के पास से हटेगा रैक प्वाइंट और माल यार्ड
मंडल प्रबंधक ने सीतामढ़ी स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यो का जायजा लेने के बाद विंडो कक्ष में रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग के वरिष्ठ अभियंताओं के साथ परियाजोना की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान डीआरएम समेत रेलवे के सभी अधिकारियों ने एक मत से कहा कि विश्वस्तरीय सुविधा वाले स्टेशन निर्माण के बाद रैक प्वाइंट स्टेशन की सुंदरता एवं सुरक्षा पर असर डालेगा. यात्री सुविधा के साथ जनहित को देखते हुए रैक प्वाइंट को अन्यत्र स्थापित करना पड़ेगा. मंडल प्रबंधक ने इसके बाद नए जगह पर रैक प्वाइंट बनाने का निर्णय लिया गया.
सीतामढ़ी के स्थानीय लोग उठा चुके हैं आवाज
समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि सीतामढ़ी में विश्व स्तरीय स्टेशन के निर्माण के बाद यात्री सुविधा को देखते हुए स्टेशन से रैक प्वाइंट हटाना आवश्यक है. जिस पर रेलवे विचार कर रही है. जल्द ही रैक प्वाइंट के लिए नए स्थान का चयन किया जाएगा. स्टेशन से रैक प्वाइंट व माल यार्ड हटने से यात्रियों को प्लेटफार्म पर उड़ने वाले धूलकण से मुक्ति मिलेगी. साथ ही आस-पास के इलाके के लोगों को भी रैक प्वाइंट से उड़ने वाले धूलकण व प्रदूषण से मुक्ति मिल जाएगा. बता दें कि सीतामढ़ी से रैक प्वाइंट हटाने के लिए स्थानीय लोग कई बार आवाज उठा चुके हैं.
Location :Sitamarhi,BiharFirst Published :January 14, 2025, 15:53 ISThomebusinessसीतामढ़ी स्टेशन से हटाया जाएगा रैक प्वाइंट, लोगों को इससे मिलेगी मुक्ति
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News