Last Updated:May 17, 2025, 23:32 ISTIndian Railways Latest Update: पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर रेलवे ने बड़ा फैसला किया है. इस ट्रेन में कोच की संख्या को 16 से बढ़ाकर 20 कर दिया गया है. पुरी-हावड़ा रूट पर 20 कोच के साथ चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेसहाइलाइट्सपुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में अब 20 कोच होंगे.ट्रेन में 18 एसी चेयरकार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच होंगे.वेटिंग टिकट वालों को राहत मिलेगी, भीड़ कम होगी.Indian Railways Latest Update: केंद्र सरकार की ओर से पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में कोच की संख्या को 16 से बढ़ाकर 20 कर दिया गया है. इससे पश्चिम बंगाल से जगन्नाथ पुरी जाने वाले यात्रियों को आसानी से टिकट मिल सकेगी. रेलवे की ओर से बताया गया कि ट्रेन संख्या 22895/22896 में कोच की संख्या को 16 से 20 कर दिया गया है. इस अपग्रेड के बाद अब पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में 18 एसी चेयरकार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास के कोच होंगे.
पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में कोच बढ़ाने पर पश्चिम बंगाल से आने वाले केंद्रीय शिक्षा और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने रेलवे के इस कदम का स्वागत किया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद दिया.
कोच बढ़ाने के लिए सुकांत मजूमदार ने रेल मंत्री को दिया धन्यवादमजूमदार ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, “बंगाल और महाप्रभु जगन्नाथ के भक्तों को एक बड़ी सौगात देने के लिए भारतीय रेलवे और माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का हार्दिक आभार!” उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा, “हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस में 25 फीसदी कोच बढ़ोतरी की घोषणा की गई है, यह तेज और ज्यादा आरामदायक यात्रा की दिशा में एक बड़ा कदम है.”
Heartfelt thanks to Indian Railways & Hon’ble Union Rail Minister Shri @AshwiniVaishnaw Ji for a big gift to Bengal and devotees of Mahaprabhu Jagannath!A 25% augmentation in Howrah–Puri Vande Bharat Express has been announced — a major step towards faster, more comfortable… pic.twitter.com/nFWNMVjCfN
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaBJP) May 17, 2025
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News