South Central Railway:रेलवे टिकटों की ख़रीद अब होगी आसान, लाइन में लगने की समस

0
11
South Central Railway:रेलवे टिकटों की ख़रीद अब होगी आसान, लाइन में लगने की समस

Last Updated:March 02, 2025, 17:00 ISTदक्षिण मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 879 क्यूआर डिवाइस लगाए हैं, जिससे टिकट खरीदने में डिजिटल पेमेंट आसान होगा. इससे लाइन में लगने और खुल्ले पैसों की समस्या खत्म होगी.QR code payment on railway station हाइलाइट्सदक्षिण मध्य रेलवे ने 879 क्यूआर डिवाइस लगाए.टिकट खरीदने में डिजिटल पेमेंट आसान होगा.लाइन में लगने और खुल्ले पैसों की समस्या खत्म.हैदराबाद: दक्षिण मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. अब आपको टिकट लेने के लिए लंबी लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और आपका कीमती समय भी बचेगा. इसके साथ ही खुल्ले पैसों की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा. रेलवे पूरे ज़ोन में डिजिटल पेमेंट सिस्टम को बढ़ावा दे रहा है, जिससे टिकट खरीदना और भी आसान हो जाएगा.

खुले पैसे देने की आवश्यकता खत्मइसके लिए दक्षिण मध्य रेलवे अपने यूटीसी काउंटरों पर 879 क्यूआर डिवाइस लगा रहा है. अब आप अनारक्षित टिकट के लिए भी डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे. दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अरुण कुमार जैन के अनुसार, इससे यात्रियों को कई फायदे होंगे. ना तो उन्हें लाइन में लगना पड़ेगा और ना ही खुल्ले पैसों की चिंता करनी पड़ेगी. डिजिटल पेमेंट से समय की भी बचत होगी क्योंकि आजकल ज़्यादातर लोगों के पास डिजिटल पेमेंट के साधन होते हैं.

डिजिटल भुगतान की अपीलरेलवे ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे अनारक्षित और सामान्य टिकट खरीदने के लिए क्यूआर कोड का इस्तेमाल करें और डिजिटल पेमेंट अपनाएं. इससे आपका भुगतान सुरक्षित तरीके से होगा और आपका समय भी बचेगा. लाइन में लगने की समस्या से भी निजात मिलेगी और आपकी यात्रा सुखद होगी.

रिफंड सुविधा होगी आसानक्यूआर कोड भुगतान प्रणाली की एक और खास बात यह है कि अगर आपने क्यूआर कोड के ज़रिए टिकट खरीदा है और उसे रद्द करते हैं, तो आपका पैसा सीधे आपके बैंक खाते में वापस आ जाएगा. इसके लिए आपको फिर से लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
Location :Hyderabad,TelanganaFirst Published :March 02, 2025, 17:00 ISThomebusinessSouth Central Railway:रेलवे टिकटों की ख़रीद अब होगी आसान, लाइन में लगने की समस

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here