Last Updated:July 03, 2025, 16:32 ISTRailway Knowledge: PNR नंबर केवल एक कोड नहीं, बल्कि आपकी पूरी सफर की डिजिटल पहचान है. इससे आप जान सकते हैं कि आपकी सीट कंफर्म हुई है या नहीं और किसी भी समय टिकट की जानकारी हासिल कर सकते हैं. PNR: छोटा कोड जो बताए आपकी सफर की कहानीहाइलाइट्सPNR नंबर पैसेंजर की जानकारी का रिकॉर्ड है.PNR से सीट कंफर्मेशन और टिकट जानकारी मिलती है.PNR नंबर से लाइव अपडेट और रिफंड भी मिलते हैं.नई दिल्ली. अगर आपने अपने ट्रेन टिकट को गौर से देखा होगा तो इस पर कई शब्द और नंबर होते हैं. जब भी आप ट्रेन का टिकट बुक करते हैं, तो सबसे ऊपर या मैसेज में एक 10 अंकों का नंबर लिखा होता है जिसे PNR नंबर कहा जाता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये PNR नंबर होता क्या है और क्यों इतना जरूरी है?
PNR का फुल फॉर्म है पैसेंजर नेम रिकॉर्ड (Passenger Name Record) यानी पैसेंजर की जानकारी का पूरा रिकॉर्ड. यह एक यूनिक नंबर होता है, जो हर बुकिंग के साथ जनरेट होता है. जब आप रेलवे टिकट बुक करते हैं- चाहे ऑनलाइन (IRCTC पर) या किसी एजेंट/काउंटर से तब आपकी बुकिंग के साथ एक पीएनआर नंबर दिया जाता है. यह ई-टिकट, मैसेज और रेलवे ऐप में साफ तौर पर लिखा होता है.
इस नंबर में क्या-क्या जानकारी होती है?
PNR नंबर के जरिए रेलवे के डाटाबेस में आपकी ये सारी जानकारियां जुड़ी होती हैं:
पैसेंजर का नाम और उम्र
जेंडर
जर्नी की तारीख और समय
ट्रेन नंबर और नाम
कोच और सीट नंबर (अगर कन्फर्म है)
बुकिंग स्टेटस (कंफर्म, आरएसी या वेटिंग)
बोर्डिंग और डेस्टिनेशन स्टेशन
PNR कैसे करता है मदद?
सीट कंफर्म हुई या नहीं – जानने के लिए
ट्रेन कैंसल हो जाए तो रिफंड पाने के लिए
ट्रेन चार्ट तैयार होने के बाद भी स्टेटस चेक करने के लिए
मोबाइल ऐप या वेबसाइट से लाइव अपडेट पाने के लिए
PNR नंबर कैसे चेक करें?
IRCTC वेबसाइट / ऐप पर लॉग इन करें.
PNR सेक्शन में नंबर डालें और ‘Check’ पर क्लिक करें.
आपको सीट की स्थिति और कोच डिटेल मिल जाएगी.
इसके अलावा आप 139 नंबर पर कॉल करके या SMS भेजकर भी PNR स्टेटस जान सकते हैं.
फॉर्मेट: PNR
ध्यान देने वाली बात है कि एक PNR नंबर सिर्फ एक बुकिंग के लिए होता है. फिलहाल एक PNR में अधिकतम 6 पैसेंजर्स की जानकारी हो सकती है. अगर आपकी सीट वेटिंग में है, तो सफर से कुछ घंटे पहले तक उसका स्टेटस बदल सकता है.vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंLocation :New Delhi,DelhihomebusinessPNR नंबर क्या होता है? 10 डिजिट में छिपा है आपके सफर का पूरा राज
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News