नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बांद्रा टर्मिनस (मुंबई) और बीकानेर (राजस्थान) के बीच एक नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है.इस ट्रेन को 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशनोक स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके बाद यह ट्रेन हर सप्ताह तय समय पर अपनी सेवाएं देगी. यह ट्रेन ना सिर्फ राजस्थान और महाराष्ट्र को और बेहतर तरीके से जोड़ने का काम करेगी बल्कि व्यापार, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी बढ़ावा देगी.
बांद्रा टर्मिनस (महाराष्ट्र) से बीकानेर (राजस्थान) के बीच चलने वाली इस ट्रेन का नंबर 21903/21904 है. यह ट्रेन दोनों शहरों को सीधे जोड़ते हुए महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी. गाड़ी संख्या 21903 हर सोमवार रात 11:25 बजे (23:25) बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन मंगलवार रात 8:40 बजे (20:40) बीकानेर स्टेशन पर पहुंचेगी. वहीं वापसी में, गाड़ी संख्या 21904 हर बुधवार सुबह 8:50 बजे बीकानेर से प्रस्थान करेगी और गुरुवार सुबह 6:45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
कहां-कहां रुकेगी गाड़ी
यह ट्रेन कई अहम स्टेशनों पर रुकती है. महाराष्ट्र और गुजरात में यह बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, नडियाद, साबरमती, मेहसाणा और पालनपुर जैसे स्टेशनों से होकर गुजरती है. वहीं राजस्थान में यह ट्रेन आबू रोड, फालना, मारवाड़, पाली मारवाड़, जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर, नोखा और देशनोक जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहराव लेती है.
गाड़ी में 22 डिब्बे
यात्रियों की सुविधा और आराम को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन में कुल 22 डिब्बे लगाए गए हैं. इनमें 18 कोच वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (AC 3-Tier Economy) के हैं, जो बजट यात्रा के लिए आदर्श हैं. इसके अलावा 2 डिब्बे वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी (AC 2-Tier) के होंगे, जो अधिक आरामदायक यात्रा का अनुभव देंगे. ट्रेन में 2 सामान और ब्रेक वैन (Luggage & Brake Van) भी होंगे, जिससे यात्रियों के सामान की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
ये भी पढे़ं- इस ग्लोबल फाइनेंशियल फर्म ने भी माना भारत का लोहा, बढ़ा दिया जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान
यह सेवा उन यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी जो मुंबई, गुजरात और राजस्थान के बीच नियमित यात्रा करते हैं या किसी धार्मिक, पारिवारिक या व्यापारिक कार्य से सफर करते हैं. राजस्थान और महाराष्ट्र के बीच सीधी, आरामदायक और तेज़ यात्रा सुविधा होगी. धार्मिक, व्यावसायिक और पारिवारिक यात्राओं के लिए बेहतर विकल्प मिलेगा. जोधपुर, आबू रोड, नागौर जैसे महत्वपूर्ण शहरों से सीधा कनेक्शन हो सकेगा. भीड़भाड़ वाले सीज़न में अतिरिक्त विकल्प और सहूलियत होगी.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News