Last Updated:May 21, 2025, 18:49 ISTभारतीय रेल ने बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर के बीच नई साप्ताहिक ट्रेन शुरू की है, जिसे 22 मई को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे. 18 राज्यों में 103 अमृत स्टेशनों का उद्घाटन भी होगा.बांद्रा टर्मिनस और बीकानेर के बीच नई साप्ताहिक ट्रेन शुरू होगी.नई दिल्ली. भारतीय रेल ने बांद्रा टर्मिनस और बीकानेर के बीच नई साप्ताहिक रेलगाड़ी प्रारंभ करने का फैसला किया है. रेलवे बोर्ड द्वारा इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के देशनोक रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके बाद इस ट्रेन की नियमित सेवा प्रारंभ होगी.
ट्रेन संख्या 21903 प्रत्येक सोमवार को बांद्रा टर्मिनस से रात्रि 11.25 बजे रवाना होगी और मंगलवार को रात्रि 8.40 पर बीकानेर पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 21904 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को सुबह 8:50 बजे बीकानेर स्टेशन से खुलेगी और बृहस्पतिवार को सुबह 6:45 बजे बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी.
रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार ने बताया कि इस ट्रेन का ठहराव बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, बड़ोदरा, आणंद, नडियाद, साबरमती, मेहसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, पाली मारवाड़, जोधपुर, मेड़ता रोड जंक्शन, नागौर, नोखा और देशनोक स्टेशनों पर दिया गया है. इस ट्रेन में थर्ड एसी इकोनामी श्रेणी के 18 तथा सेकेंड एसी के दो कोच होंगे. दो कोच लगेज और जनरल ब्रेकवान वाले होंगे. पूरी ट्रेन में कुल मिलाकर 22 कोच रहेंगे.
86 जिलों में रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प
प्रधानमंत्री 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 103 रिडेवलप हुए अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1,300 से अधिक स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं के साथ रिडेवलप किया जा रहा है. जिन्हें स्थानीय आर्कीटेक्ट को प्रतिबिंबित करने और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. करणी माता मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सेवा करने वाला देशनोक रेलवे स्टेशन मंदिर वास्तुकला, मेहराब और स्तंभ विषयवस्तु से प्रेरित है. तेलंगाना में बेगमपेट रेलवे स्टेशन काकतीय साम्राज्य की वास्तुकला से प्रेरित है. बिहार में थावे स्टेशन में 52 शक्तिपीठों में से एक मां थावेवाली का प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न भित्ति चित्र और कलाकृतियां शामिल हैं और मधुबनी पेंटिंग को भी दर्शाया गया है. गुजरात का डाकोर स्टेशन रणछोड़राय जी महाराज से प्रेरित है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :Jaipur,Rajasthanhomebusinessपीएम जिस ट्रेन को दिखाएंगे झंडी, वो इन तीन राज्यों के यात्रियों को देगी राहत
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News