चम्पारण को अमृत भारत की सौगात, सप्ताह में दो दिन चलेगी ट्रेन, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, यहां देखें शेड्यूल

Must Read

Last Updated:July 17, 2025, 17:26 ISTWest Champaran News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन सप्ताह में 2 दिन चलेगी, जिससे चंपारण वासियों को राहत मिलेगी.हाइलाइट्सप्रधानमंत्री मोदी 18 जुलाई को अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.अमृत भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 2 दिन चलेगी.ट्रेन रक्सौल, सिकटा, नरकटियागंज, हरिनगर और बगहा में रुकेगी.पश्चिम चम्पारण. चंपारण वासियों के लिए खुशखबरी है. जिले वासियों को रेलवे की तरफ से एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड पर दरभंगा से गोमतीनगर के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन सप्ताह में 2 दिन चलेगी. शनिवार को दरभंगा से गोमतीनगर के लिए और रविवार को गोमती नगर से दरभंगा के लिए.

रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 15561 (अप) और गाड़ी संख्या 15562 (डाउन) के परिचालन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. यह ट्रेन रक्सौल, सिकटा, नरकटियागंज, हरिनगर और बगहा स्टेशनों पर ठहरेगी, जिससे इन क्षेत्रों के यात्रियों को बेहतर और तेज रफ्तार की सुविधा मिल सकेगी. ट्रेन के शुभारंभ की सूचना मिलते ही चंपारण क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. दरअसल, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण के विभिन्न प्रखंडों से यूपी के गोरखपुर की तरफ यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है, जबकि सफर के लिए ट्रेन के रूप में उनकी निर्भरता सिर्फ सप्तक्रांति सुपरफास्ट पर ही रही है. गौर करने वाली बात यह है कि अमृत भारत के रूप में अब उन्हें एक और विकल्प मिल गया है.

यह भी पढे़ं- PM Modi Bihar Visit: बिहार के लिए फिर खुलेगा पीएम मोदी का पिटारा, 12,000 करोड़ की देंगे सौगात, इन क्षेत्रों में होगा कायाकल्प

इस समय पर सप्ताह में दो दिन चलेगी ट्रेनबता दें कि बगहा स्टेशन पर यह ट्रेन रात्रि 8 बजकर 15 मिनट पर और नरकटियागंज स्टेशन पर शाम 5 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी. हालांकि, यह ट्रेन प्रतिदिन नहीं चलेगी, फिर भी सप्ताह में दो दिन के इस परिचालन से क्षेत्र के ज्यादातर लोगों को बेहद राहत मिलेगी. स्थानीय यात्रियों की माने तो, रेलमार्ग लंबे समय से अपेक्षित था, अब केंद्र सरकार का ध्यान इस ओर गया है, जिससे विकास की संभावनाएं भी बढ़ी हैं. लोगों में इस सौगात को लेकर बड़ी खुशी है और वो इसके लिए प्रधानमंत्री के लिए आभार व्यक्त कर रहे हैं.Mohd Majidwith more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ेंwith more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ेंLocation :Bettiah,Pashchim Champaran,Biharhomebusinessचम्पारण को अमृत भारत की सौगात, सप्ताह में दो दिन चलेगी ट्रेन, देखें शेड्यूल

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -