पाटलिपुत्र और दानापुर के रास्ते चलेगी तीन जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, यहां चेक कर लें डेट और टाइमिंग

0
11
पाटलिपुत्र और दानापुर के रास्ते चलेगी तीन जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, यहां चेक कर लें डेट और टाइमिंग

Agency:News18 BiharLast Updated:February 14, 2025, 19:28 ISTKumbh Mela Special Train: बिहार के प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है. यात्रियों की बढ़ी हुई भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की संख्या में वृद्धि की गई है. पाटलिपु…और पढ़ेंX

कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की संख्या में हुई वृद्धि हाइलाइट्सप्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है।पाटलिपुत्र और दानापुर के रास्ते तीन नई स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।स्पेशल ट्रेनें 15 और 23 फरवरी को संचालित होंगी।पटना. प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. सभी लोग महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज जाना चाहते हैं. आम ट्रेनें हों या स्पेशल, सभी में लोग ठूस-ठूस कर जाने को मजबूर हैं. कोई शौचालय में बैठ कर सफर कर रहा है तो कोई गेट पर लटक कर जा रहा है. कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के बाद भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही.

स्थिति ऐसी बनी हुई है कि कंफर्म टिकट वाले  लोग ट्रेन के अंदर भी नहीं जा पा रहे हैं. यात्रियों की बढ़ी हुई भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की संख्या में वृद्धि की गई है. पाटलिपुत्र और दानापुर के रास्ते तीन नई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. यह स्पेशल ट्रेनें 15 और 23 फरवरी को संचालित होगी.

जोगबनी-टुंडला-जोगबनी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या- 05720 जोगबनी-टुंडला कुंभ स्पेशल 15 फरवरी को जोगबनी से 18.40 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे टुंडला पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या-05719 टुंडला-जोगबनी कुंभ मेला स्पेशल 17 फरवरी को टुंडला से 21.40 बजे खुलकर अगले दिन 02.20 बजे जोगबनी पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन मानसी, खगड़िया, बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते चलेगी.

वलसाड-दानापुर-वलसाड महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या-09019 वलसाड-दानापुर महाकुंभ मेला स्पेशल 23 फरवरी को वलसाड से 08.40 बजे खुलकर अगले दिन 10.25 बजे प्रयागराज छिवकी रूकते हुए 14.20 बजे डीडीयू, 15.45 बजे बक्सर, 17.00 बजे आरा रूकते हुए 18.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-09020 दानापुर-वलसाड महाकुंभ मेला स्पेशल 24 फरवरी को दानापुर से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 00.28 बजे आरा, 01.30 बजे बक्सर, 03.15 बजे डीडीयू एवं 05.50 बजे प्रयागराज छिवकी रूकते हुए अगले दिन 09.30 बजे वलसाड पहुंचेगी.

रंगपारा नॉर्थ-टुंडला कुंभ स्पेशल (वाया प्रयागराज)

गाड़ी संख्या-05841 रंगपारा नॉर्थ-टुंडला कुंभ स्पेशल 15 फरवरी को रंगपारा नॉर्थ से 17.30 बजे खुलकर दूसरे दिन 06.30 बजे टुंडला पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन खगड़िया, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते चलेगी.
First Published :February 14, 2025, 19:28 ISThomebusinessबिहार से प्रयागराज जाना हुआ आसान, इस रास्ते से चलेगी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here