बदला अरावली एक्सप्रेस का रूट,मुंबई जाने में होगी आसानी, इन बातों का रखें ध्यान

Must Read

Last Updated:May 18, 2025, 10:28 ISTJhunjhunu Train Schedule: झुंझुनूं में ट्रैक दोहरीकरण के चलते अरावली एक्सप्रेस 16-26 मई तक झुंझुनूं होकर चलेगी, जिससे मुंबई जाने में सहूलियत होगी. चिड़ावा स्टेशन पर ठहराव ना होने से यात्री निराश हैं.Jhunjhunu Train Scheduleहाइलाइट्सअरावली एक्सप्रेस 16-26 मई तक झुंझुनूं होकर चलेगी.लोहारू और झुंझुनूं में ट्रेन का ठहराव होगा.चिड़ावा स्टेशन पर ठहराव ना होने से यात्री निराश.Jhunjhunu Train Schedule: ट्रैक दोहरीकरण कार्य के चलते जिले को शुक्रवार से 11 दिन तक मुंबई जाने के लिए नियमित ट्रेन मिलेगी. रेलवे की ओर से रतनगढ़-चूरू के बीच डबल ट्रैक का काम चल रहा है. इस कारण कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. इसके अंतर्गत श्रीगंगानगर से बांद्रा तक चलने वाली अरावली एक्सप्रेस 16 से 26 मई तक झुंझुनूं होकर चलेगी. यह ट्रेन लोहारू और झुंझुनूं में रुकेगी.

मुंबई जाने में होगी आसानीअभी यह ट्रेन गंगानगर से राजगढ़, चूरू, बिसाऊ, सीकर होकर चल रही है. इसे 16 मई से 26 मई तक गंगानगर से राजगढ़, लोहारू और झुंझुनूं होते हुए चलाया जाएगा. इससे झुंझुनूं और लोहारू के लोगों को मुंबई जाने में आसानी होगी. वर्तमान में झुंझुनूं रूट पर मुंबई के लिए कोई नियमित ट्रेन नहीं है. सप्ताह में सिर्फ दो दिन मुंबई सेंट्रल हिसार दुरंतो चलती है, जो लोहारू और झुंझुनूं में ही रुकती है. दोहरीकरण कार्य के चलते कोटा-हिसार-सिरसा ट्रेन को 26 मई तक झुंझुनूं होकर चलाया जा रहा है.

रेल यात्री संघ ने नाराजगी जताईइस गाड़ी का चिड़ावा स्टेशन पर ठहराव नहीं होने से यात्री निराश हैं. श्री विवेकानंद मित्र परिषद और दैनिक रेल यात्री संघ ने इस पर नाराजगी जताई है. परिषद के रोहिताश्व महला, संजय दाधीच, मनोज मान और महेश शर्मा धन्ना का कहना है कि चिड़ावा से काफी राजस्व मिलता है, फिर भी इसकी अनदेखी हो रही है. दैनिक रेल यात्री संघ के देवेंद्र वर्मा ने बताया कि अहमदाबाद और मुंबई के लिए लोग जयपुर होकर यात्रा करने को मजबूर हैं. अगर इस गाड़ी का ठहराव चिड़ावा में होगा तो यात्रियों को सुविधा होगी.

झुंझुनूं से होकर जाने पर लोगों को आसानीमुख्यतः झुंझुनूं के लोगों को मुंबई जाने के लिए जयपुर या दिल्ली से ट्रेन पकड़नी पड़ती है, लेकिन अब झुंझुनूं से होकर जाने पर लोगों को आसानी होगी. झुंझुनूं से कई लोग और उनके परिवार मुंबई में व्यवसाय करते हैं, इस कारण उनका आना-जाना लगा रहता है.

यह भी पढ़े:

PM Surya Ghar Yojana: अगर आपका भी आता है बिजली बिल ज्यादा!, तो बस करें ये काम, बिल आएगा जीरो
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Jhunjhunu,Rajasthanhomebusinessबदला अरावली एक्सप्रेस का रूट,मुंबई जाने में होगी आसानी, इन बातों का रखें ध्यान

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -