यात्रियों को होली का तोहफा! इन 2 शहरों के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन,जानें टाइमिंग

0
19
यात्रियों को होली का तोहफा! इन 2 शहरों के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन,जानें टाइमिंग

Last Updated:March 03, 2025, 06:45 ISTUP Holi Special Train: अगर आप होली के दौरान दिल्ली, बरेली, मुरादाबाद, गुड़गांव या जयपुर के आसपास के इलाकों की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो गोरखपुर से चलने वाली स्पेशल ट्रेन में जल्द से जल्द टिकट बुक कर …और पढ़ेंX

रेलवे के इस कदम से हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा,हाइलाइट्सहोली पर गोरखपुर-खातीपुरा के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी.ट्रेन 2 मार्च से 30 मार्च तक हर रविवार गोरखपुर से चलेगी.यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में 22 विशेष कोच लगाए गए हैं.गोरखपुर: होली के मौके पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से खातीपुरा के लिए ‘फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन’ चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन 2 मार्च से 30 मार्च तक हर रविवार गोरखपुर से और 3 मार्च से 31 मार्च तक हर सोमवार खातीपुरा से चलेगी. यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में विशेष कोचों की व्यवस्था भी की गई है.

जानें ट्रेन का रूट और समय  

बता दें कि ट्रेन नंबर ‘05023 गोरखपुर-खातीपुरा स्पेशल’ हर रविवार रात 9:15 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर जंक्शन, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली जंक्शन, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी और बांदीकुई, जैसे प्रमुख स्टेशनों से होते हुए शाम 5:30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी.

वहीं, वापसी में ट्रेन नंबर 05024 खातीपुरा-गोरखपुर स्पेशल हर सोमवार रात 7:30 बजे खातीपुरा से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 2:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

कोच की विशेष व्यवस्था  

यात्रियों की सुविधा के लिए इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में कुल 22 कोच लगाए गए हैं.1- 1 जनरेटर सह लगेज यान2- 1 एलएसएलआरडी कोच3- 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच4– 4 शयनयान (स्लीपर) कोच5- 9 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (AC-3) कोच6- 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी (AC-2) कोच7- 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी (AC-1) कोच

होली पर यात्रियों को राहत  

हर साल होली पर गोरखपुर से उत्तर भारत और राजस्थान की ओर जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ होती है. इस स्पेशल ट्रेन से उन यात्रियों को राहत मिलेगी, जिन्हें पहले से टिकट नहीं मिल पा रही थी. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अग्रिम बुकिंग कराने की अपील की है. ताकि सफर के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो.

अभी से करें बुकिंग  

अगर आप होली के दौरान दिल्ली, बरेली, मुरादाबाद, गुड़गांव, या जयपुर के आसपास के इलाकों की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो इस स्पेशल ट्रेन में जल्द से जल्द टिकट बुक कर लें. रेलवे के इस कदम से हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा, जिससे वे अपने परिवार के साथ होली का जश्न मना सकेंगे.
Location :Gorakhpur,Uttar PradeshFirst Published :March 03, 2025, 06:45 ISThomebusinessयात्रियों को होली का तोहफा! इन 2 शहरों के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन,जानें टाइमिंग

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here