Ground report: पंबन ब्रिज से गुजरी पहली ट्रेन, मंडपम स्‍टेशन में जश्‍न का माहौल, मिठाइयां बांटी

0
10
Ground report: पंबन ब्रिज से गुजरी पहली ट्रेन, मंडपम स्‍टेशन में जश्‍न का माहौल, मिठाइयां बांटी

Last Updated:April 06, 2025, 13:17 ISTPamban Bridge Inauguration News- रामेश्‍वरम से तांबरम तक चलने वाली पहली ट्रेन पंबन ब्रिज को पार कर गई है. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने पंबर ब्रिज का उद्घाटन कर दिया. इसके साथ ही रामेश्‍वरम देशभर से ट्रेन से…और पढ़ेंमंडपम स्‍टेशन पर रामेश्‍वरम तांबरम एक्‍सप्रेस ट्रेन चलने को तैयार है.हाइलाइट्सपांच साल में तैयार हुआ है यह ब्रिज एशिया का पहला वर्टिकल ब्रिज है यहपांच मिनट में ऊपर हो जाएगा यह ब्रिजमंडपम स्‍टेशन (रामेश्‍वरम). वर्टिकल लिफ्ट पंबन ब्रिज से पहली ट्रेन गुजर गई है. यहां मंडपम स्‍टेशन पर चारों ओर जश्‍न का माहौल है. पीएम नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर इस पंबन ब्रिज का उद्घाटन किया. देश के कोने कोन से यहां पहुंचे श्रद्धालुओं से लेकर स्‍थानीय लोग भी खुश नजर आ रहे हैं. कोई इसलिए खुश है कि अब कहीं से भी ट्रेन से रामेश्‍वरम पहुंचा जा सकेगा. तो कोई इसलिए कि अब यहां पर ट्रेनों की संख्‍या बढ़ेगी. इससे श्रद्धालुओं में इजाफा होगा, रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

रामेश्‍वरम से पहले पड़ने वाले मंडपम स्‍टेशन पर आज भीड़ जुट रही है. हर व्‍यक्ति खुश नजर आ रहा है. स्‍टेशन के आसपास सामान्‍य के दिनों सामान्‍य दिनों के मुकाबले ज्‍यादा भीड़ दिख रही है. भारी संख्‍या में पुलिस महकमा से लेकर प्रशासिनक अधिकारी मौजूद हैं. स्‍टेशन के बाहर मेटल डिटेक्‍टर मशीन लगाई गई है. सामान्‍य दिनों में इस तरह के सुरक्षा के बंदोबस्‍त नहीं हैं. सभी यात्रियों को जांच के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है.

ट्रेन में काफी संख्‍या में स्‍कूली छात्र सवार हैं, जो खूब खुश दिखे.

स्‍टेशन के प्‍लेटफार्म नंबर तीन पर तांबरम एक्‍सप्रेस सजधज कर तैयार खड़ी थी. इसी ट्रेन को प्रधानमंत्री ने झंडी दिखाकर रवाना किया. यह वहीं ट्रेन है जो पहली बार समुद्र पर बने पंबन ब्रिज से गुजरी. यह ट्रेन रामेश्‍वरम से तांबरम तक चलाई जाएगी. बीच में 13 स्‍टेशनों पर रुकते हुए जाएगी. करीब 12 घंटे में सफर पूरा करेगी.

Pamban Bridge – पंबन ब्रिज के कंट्रोल रूम की वो खास फोटो, जो आप कभी जाकर नहीं देख पाएंगे! यहां पहली बार

बांटी जा रही है मिठाई

पंबन ब्रिज शुरू होने की वजह से स्‍टेशन के आसपास स्‍थानीय निवासी मिठाई बांट रहे हैं. पूछने पर बताया कि अब रामेश्‍वरम जाने में समय कम लगेगा. अभी तक सभी ट्रेनें मंडपम तक ही आती थीं, इसके बाद लोगों को बसों या टैक्सियों से रामेश्‍वरम तक जाना पड़ता था. इसमें काफी समय लगता था. लेकिन ब्रिज बनने के बाद ट्रेनों से महज 10 मिनट में रामेश्‍वरम तक पहुंचा जा सकेगा. चूंकि अब देशभर से ट्रेनें चलेंगी, तो यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्‍या में इजाफा होगा. इस वजह से रोजगार बढ़ेगा. अभी तक ट्रेन सीधा न चलने की वजह से कम संख्‍या में श्रद्धालु आ रहे थे.

Pamban Bridge: पुराने ब्रिज को बनाने में लगा था इतना टाइम कि बच्चों के भी हो गए थे बच्चे, नया तो बन गया देखते ही देखते

जश्‍न में शामिल हो रहे हैं बच्‍चे

ट्रेन में काफी संख्‍या में स्‍कूली बच्‍चे भी सवार हैं. सभी तिरंगा झंडा लेकर बैठे हैं. पूछने पर बताया कि यहीं के हायर सेकेंड्री स्‍कूल का छात्र हैं. हमारे के लिए यह खुशी का मौका है कि जिस ट्रेन को पीएम झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और पहली बार पंबन ब्रिज से गुजरेगी. उसमें बैठने का मौका मिला है.
First Published :April 06, 2025, 11:14 ISThomebusinessGround report: पंबन ब्रिज से गुजरी पहली ट्रेन, मंडपम स्‍टेशन में जश्‍न

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here