नई दिल्ली. देश की राजधानी में अब नमो भारत ट्रेन चलने लगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर के साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर सेक्शन का उद्घाटन किया. उन्होंने नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और ट्रेन में साहिबाबाद से सवार होकर न्यू अशोक नगर स्टेशन पहुंचे. अब तक साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच 42 किलोमीटर लंबे सेक्शन पर नमो भारत चल रही थी. आज से नमो भारत कॉरिडोर के 55 किलोमीटर लंबे खंड पर हाई स्पीड ट्रेन चलने लगेगी. इस खंड में कुल 11 स्टेशन होंगे.आज शाम 5 बजे से ही नमो भारत ट्रेन की सेवाएं न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ के लिए उपलब्ध हो जाएंगी. नमो भारत दोनों ओर से हर 15 मिनट के अंतराल पर चलेगी. इस सेक्शन पर परिचालन शुरू होने से मेरठ शहर अब नमो भारत ट्रेन के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सीधे जुड़ गया है. यात्री न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक सिर्फ 40 मिनट में यात्रा कर सकेंगे. कॉरिडोर के बाकी बचे हुए सेक्शन, यानी न्यू अशोक नगर-सराय काले खां और मेरठ साउथ-मोदीपुरम में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.न्यू अशोक नगर स्टेशन से दुहाई डिपो तक का स्टैंडर्ड कोच का किराया 90 रुपये और प्रीमियम कोच का 135 रुपये है. इसी तरह दुहाई तक का किराया 80 और 120 रुपये, गुलधर तक का 70 और 105 रुपये, गाज़ियाबाद का 60 और 90 रुपये, साहिबाबाद का 50 और 75 रुपये तथा न्यू अशोक नगर से आनंद विहार तक का किराया 30 रुपये और 45 रुपये है.FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 14:17 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News
शुरू हुई नमो भारत ट्रेन, दिल्ली-मेरठ का कितना होगा किराया, क्या है टाइमिंग?

- Advertisement -