Last Updated:April 13, 2025, 20:13 ISTDelhi Gaziabad Meerut Rapid Rail Corridor Update: दिल्ली से मेरठ का सफर और आसान होने वाला है. दरअसल, मेरठ से दिल्ली के अशोक नगर तक चलने वाली नमो भारत ट्रेन का शनिवार को सराय काले खां तक ट्रायल रन शुरू हुआ.जल्द ही सराय काले खां तक के लिए चलेगी नमो भारत ट्रेनहाइलाइट्सन्यू अशोक नगर से सराय काले खां तक नमो भारत ट्रेन का ट्रायल रन शुरूयमुना पार कर पहली बार सराय काले खां पहुंची नमो भारत ट्रेन1 घंटे से भी कम समय में पूरा होगा दिल्ली से मेरठ का सफरDelhi Gaziabad Meerut Rapid Rail Corridor Update: अब देश की राजधानी से दिल्ली से मेरठ का सफर बहुत आसान होने वाला है. दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने शनिवार (13 अप्रैल) रात दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर के न्यू अशोक नगर से सराय काले खां स्टेशन के बीच नमो भारत ट्रेन का ट्रायल रन शुरू किया. बता दें कि सराय काले खां स्टेशन दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर का शुरुआती स्टेशन है.
इस ट्रायल के दौरान ट्रेन को धीमी गति से डाउन लाइन पर मैन्युअल मोड में चलाया गया. इस ट्रायल रन के दौरान नमो भारत ट्रेन ने पहली बार यमुना नदी को पार किया. लगभग 1.3 किलोमीटर लंबा यह पुल 32 पिलर्स पर बना है, जिसमें से 626 मीटर यमुना नदी के ऊपर है. यह पुल डीएनडी यमुना पुल के समानांतर बनाया गया है. इसके अलावा ट्रेन ने बारपुला फ्लाईओवर और रिंग रोड को पार करते हुए सराय काले खां स्टेशन तक सफर पूरी की.
4.5 किलोमीटर सेक्शन पर हुआ ट्रायल रनन्यू अशोक नगर से सराय काले खां तक की दूरी करीब 4.5 किलोमीटर है. इस सेक्शन के चालू होते ही यात्रियों को सराय काले खां से मेरठ तक एसी, तेज और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा. सराय काले खां स्टेशन स्टेशन को बनाने का काम तेजी से जारी है. यह स्टेशन दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, वीर हकीकत राय आईएसबीटी और रिंग रोड बस स्टैंड से जुड़ा होगा.
फिलहाल न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक चल रही नमो भारत ट्रेनदिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर के दिल्ली सेक्शन की कुल लंबाई 14 किलोमीटर है, जिसमें आनंद विहार (अंडरग्राउंड), न्यू अशोक नगर और सराय काले खां स्टेशन शामिल हैं. इनमें से आनंद विहार और न्यू अशोक नगर पर नमो भारत ट्रेनों का संचालन पहले ही शुरू हो चुका है. फिलहाल न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक 55 किलोमीटर के सेक्शन में नमो भारत ट्रेनें चल रही हैं. इस रूट पर 11 स्टेशन हैं.
जल्द 82 किलोमीटर में चलने लगेगी नमो भारत ट्रेनएनसीआरटीसी की योजना है कि 82 किलोमीटर लंबे पूरे दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पर इस साल के अंत तक ट्रेन ऑपरेशन शुरू हो जाए, जिससे सराय काले खां से मोदीपुरम, मेरठ तक की दूरी 1 घंटे से भी कम समय में तय की जा सकेगी.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 13, 2025, 20:13 ISThomebusinessनमो भारत ट्रेन पर आया बड़ा अपडेट, सबसे अहम ट्रायल रन शुरू
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News