गर्मियों की छुट्टियों के लिए इस रूट पर चलेगी देश की पहली प्राइवेट ट्रेन

Must Read

Last Updated:April 20, 2025, 17:28 ISTमुंबई से राजकोट के बीच वेस्टर्न रेलवे ने गर्मियों में स्पेशल तेजस सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन 21 अप्रैल से 29 मई तक चलेगी और इसमें फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर और एसी 3-टियर कोच होंगे. ट्रेन का क…और पढ़ेंतेजस एक्सप्रेस की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. हाइलाइट्समुंबई-राजकोट के बीच चलेगी स्पेशल तेजस सुपरफास्ट ट्रेन.21 अप्रैल से 29 मई तक चलेगी यह ट्रेन.फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर और एसी 3-टियर कोच होंगे.नई दिल्ली. गर्मी की छुट्टियों में अगर आप मुंबई से गुजरात के राजकोट जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए वेस्टर्न रेलवे ने एक स्पेशल तेजस सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन गर्मियों के दौरान मुंबई सेंट्रल से राजकोट के बीच चलाई जाएगी और इसका किराया सामान्य ट्रेनों से थोड़ा ज्यादा होगा क्योंकि ये स्पेशल फेयर ट्रेन है.

मुंबई सेंट्रल से राजकोट के बीच चलने वाली यह सुपरफास्ट ट्रेन नंबर 09005/09006 कुल 34 फेरे लगाएगी. ट्रेन नंबर 09005 हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रात 11:20 बजे मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 11:45 बजे राजकोट पहुंचेगी. यह सेवा 21 अप्रैल से 28 मई तक जारी रहेगी.

ये भी पढे़ं- शेयर बाजार को सीखने का सबसे अच्छा तरीका ‘पेपर ट्रेडिंग’, बिना पैसे लगाए करें काम, आजमाएं अपना ज्ञान

वहीं, ट्रेन नंबर 09006 राजकोट से हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 6:30 बजे चलेगी और अगली सुबह 7:30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. यह ट्रेन 22 अप्रैल से 29 मई तक चलेगी. इस ट्रेन का रास्ते में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, वीरामगाम, सुरेन्द्रनगर और वानकानेर स्टेशनों पर ठहराव होगा. यात्रियों की सुविधा के लिए इसमें फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर और एसी 3-टियर कोच लगाए गए हैं. अगर आप कंफर्ट के साथ तेज सफर करना चाहते हैं, तो ये ट्रेन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है.

तेजस के बारे मेंतेजस एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की पहली पूरी तरह से प्राइवेट ट्रेन सर्विस है, जिसे भारतीय रेलवे की सब्सिडियरी IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म कॉरपोरेशन) द्वारा संचालित किया जाता है. इस ट्रेन की शुरुआत मई 2017 में हुई थी, जब पहली तेजस एक्सप्रेस मुंबई और गोवा (कर्माली) के बीच चलाई गई थी. बाद में लखनऊ-नई दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल रूट पर भी तेजस ट्रेनें शुरू की गईं.

तेजस एक्सप्रेस की खास बातें

इसकी अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा तक होती है, हालांकि अलग-अलग रूट पर औसत स्पीड 80 से 110 किमी/घंटा के बीच रहती है.

ट्रेन पूरी तरह से एसी (AC) होती है और इसमें Chair Car और Executive Class कोच होते हैं.

इसमें ऑनबोर्ड एंटरटेनमेंट, वाई-फाई, एलईडी स्क्रीन, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, सीसीटीवी कैमरा, बायो टॉयलेट और एयरलाइन जैसी केटरिंग सर्विस उपलब्ध होती है.

यह पहली ऐसी ट्रेन है जो Delay Compensation Scheme ऑफर करती है यानी ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को मुआवज़ा दिया जाता है.

तेजस एक्सप्रेस को हाई-क्वालिटी सुविधाओं और समय की पाबंदी के चलते भारत की सबसे प्रीमियम ट्रेनों में गिना जाता है. इसका उद्देश्य भारतीय यात्रियों को एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का ट्रेन अनुभव देना है.

Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 20, 2025, 17:28 ISThomebusinessगर्मियों की छुट्टियों के लिए इस रूट पर चलेगी देश की पहली प्राइवेट ट्रेन

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -