Last Updated:May 20, 2025, 14:47 ISTMumbai-Ahmedabad Bullet Train : मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम पूरी रफ्तार से चल रहा है. उम्मीद है कि इस ट्रैक पर पहली ट्रेन अगले साल अगस्त तक चलने लगेगी. इस प्रोजेक्ट में ज्यादातर उपकरण भारत में ही बनाए गए हैं. हाइलाइट्समुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के लिए 300 किमी वायाडक्ट तैयार.2026 तक बुलेट ट्रेन 350 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है.अगस्त 2026 तक सूरत से बिलीमोरा के बीच बुलेट ट्रेन चलने की उम्मीद.नई दिल्ली. भारत की पहली बुलेट ट्रेन अब हकीकत बनने के और करीब पहुंच गई है.रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को सोशल प्लेटफार्म X पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए 300 किलोमीटर लंबा वायाडक्ट तैयार हो चुका है. ये बड़ी कामयाबी गुजरात के सूरत के पास 40 मीटर लंबे बॉक्स गर्डर को सफलतापूर्वक लांच करने के बाद हासिल हुई है.
इस 300 किमी के स्ट्रक्चर में से 257.4 किमी का निर्माण फुल स्पैन लॉचिंग तकनीक से किया गया है जिससे काम बहुत तेजी से हुआ.इस दौरान कई नदी पुल, स्टील और पीएससी ब्रिज, और स्टेशन बिल्डिंग भी बनी हैं. अब तक इस प्रोजेक्ट में 383 किलोमीटर पियर्स, 401 किमी फाउंडेशन और 326 किमी गर्डर कास्टिंग पूरी हो चुकी है. इस बुलेट ट्रेन रूट पर कुल 12 स्टेशन बन रहे हैं और उन पर काम युद्धस्तर पर जारी है. गुजरात में लगभग 157 किलोमीटर ट्रैक बेड भी बिछाया जा चुका है.
300 km viaduct completed.— Bullet Train Project pic.twitter.com/dPP25lU2Gy
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) May 20, 2025
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News