20 में से 12 नदी पुल बनकर तैयार, जल्‍द बुलेट ट्रेन चलाने को दिन-रात चल रहा काम

Must Read

हाइलाइट्सखरेरा नदी वापी बुलेट ट्रेन स्टेशन से लगभग 45 किलोमीटर दूर है.खारेरा नदी पर बनाए पुल की लंबाई 120 मीटर है.खारेरा नदी, अंबिका नदी की सहायक नदी है.नई दिल्ली. मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलाने को नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) दिन-रात जुटा हुआ है. इस हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना के निर्माण में अहम प्रगति हुई है. गुजरात के वापी और सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशनों के बीच पड़ने वाली सभी नौ नदियों पर पुलों का निर्माण कर लिया गया है. हाल ही में नवसारी जिले में खारेरा नदी पर 120 मीटर लंबे पुल का निर्माण कार्य पूरा हुआ. इसके साथ ही गुजरात में कुल बनाए जाने वाले 20 नदी पुलों में से 12 का निर्माण हो चुका है.

खरेरा नदी वापी बुलेट ट्रेन स्टेशन से लगभग 45 किलोमीटर और बिलिमोरा बुलेट ट्रेन स्टेशन से 6 किलोमीटर दूर है. खारेरा नदी पर बनाए पुल की लंबाई 120 मीटर है. इसमें 40-40 मीटर के 3 फुल स्पैन गर्डर हैं और इसके पियर्स की ऊंचाई 14.5 मीटर से 19 मीटर तक है. इसमें 4 मीटर का एक गोलाकार पियर और 5 मीटर व्यास के तीन गोलाकार पियर हैं. यह पुल वापी और बिलिमोरा बुलेट ट्रेन स्टेशन के बीच में है. खारेरा नदी, अंबिका नदी की सहायक नदी है, जो गुजरात के साथ महाराष्ट्र राज्य के सीमा क्षेत्र में वंसदा तालुका की पहाड़ियों से निकलती है.

यहां भी बनाए गए हैं पुल नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने अब तक गुजरात में 12 नदी पुल तैयार कर लिए हैं. खरेरा नदी पुल के अलावा नवसारी जिले के कावेरी, पूर्णा, मिंधोला, अंबिका और वेंगनिया में पुल बनाए गए हैं. वलसाड जिले में कोलाक, पार और औरंगा में तो खेड़ा जिले में मोहर और वात्रक नदी पर पुल बनकर तैयार हो गए हैं. इसी तरह वडोदरा जिले में धाधर नदी पर 120 मीटर का पुल भी बन चुका है.

नेशनल हाईवे पर भी बना है पुल नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने नवसारी के सिसोदरा गांव में नेशनल हाईवे (NH) 48 पर 210 मीटर लंबे प्री-स्ट्रेस्ड कंक्रीट (PSC) पुल का निर्माण भी पूरा कर लिया है. यह पुल स्पैन-बाय-स्पैन (SBS) तकनीक से बनाया गया है और इसमें 72 प्रीकास्ट सेगमेंट्स शामिल हैं. पुल के चार स्पैन हैं, जिनमें दो 40 मीटर और दो 65 मीटर के हैं. यह पुल हाईवे की दोनों ओर ट्रैफिक लेनों को पार करता है.

यह पुल NH-48 को पार करते हुए सिसोदरा गांव के एलिवेटेड वायाडक्ट का हिस्सा बनेगा. यह पुल बिलिमोरा और सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशनों के बीच स्थित है. इससे पहले अगस्त में नवसारी के अमदपोर गांव में एक और पीएससी पुल का निर्माण पूरा हो चुका है. NHSRCL ने इस पुल को हाई-स्पीड रेल परियोजना की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है.
Tags: Bullet train, Bullet Train Project, Indian railwayFIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 14:28 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -