गणतंत्र दिवस से ठीक पहले रेलवे का बड़ा फैसला, कई ट्रेनें हुई रद्द तो कई का बदला रूट, चेक कर लें डिटेल

0
19
गणतंत्र दिवस से ठीक पहले रेलवे का बड़ा फैसला, कई ट्रेनें हुई रद्द तो कई का बदला रूट, चेक कर लें डिटेल

Agency:News18 BiharLast Updated:January 25, 2025, 12:22 ISTIndian Railway News: सियालदह मंडल के दमदम जंक्शन-दानकुनी सेक्शन में ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक के कारण यह फैसला लिया गया है. बाली घाट एवं बाली हाल्ट स्टेशन के बीच रेल ओवर ब्रिज के पुराने स्टील गार्डर को बदला जाएगा त…और पढ़ेंX

title=यहां चेक करिए टाइमिंग और डिटेल  />
यहां चेक करिए टाइमिंग और डिटेल हाइलाइट्सरेलवे का सियालदह मंडल में पॉवर ब्लॉकबाली स्टेशन पर आरोबी का निर्माणपटना से चलने वाली गरीब रथ 26 को रहेगी रद्दजमुई. अगर आप रेल यात्रा करते हैं, तो आपके लिए बड़ी जरूरी खबर सामने आई है, क्योंकि रेलवे के द्वारा गणतंत्र दिवस से ठीक पहले कई ट्रेनों का रद्द कर दिया गया है और कई दिनों को अलग रूट से चलाने का निर्णय लिया गया है. अगर आप किउल-जसीडीह रेलखंड पर यात्रा करते हैं तो ऐसे में आपके लिए बहुत जरूरी खबर है. दरअसल, सियालदह मंडल के दमदम जंक्शन-दानकुनी सेक्शन में ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक के कारण यह फैसला लिया गया है. जिसका असर कई ट्रेनों पर पड़ेगा. इनमें से कई ट्रेनें ऐसी है जो किउल-जसीडीह रेलखंड से होकर चलाई जाती है और उन ट्रेनों को रेलवे के द्वारा रद्द करने का निर्णय लिया गया है.

इस कारण लिया गया है यह निर्णय

आसनसोल रेल मंडल के सूचना पदाधिकारी विप्लव बाउरी ने बताया कि दमदम जंक्शन-दानकुनी सेक्शन में बाली घाट एवं बाली हाल्ट स्टेशन के बीच रेल ओवर ब्रिज के पुराने स्टील गार्डर को बदला जाएगा तथा आरसीसी बॉक्स लगाकर रोड अंडर ब्रिज (ROB) का निर्माण किया जाएगा. इसलिए यह पावर ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया. उन्होंने बताया कि करीब 100 घंटे का ट्रैफिक पावर ब्लॉक लिया जाएगा. जिसके तहत कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं और कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

इन ट्रेनों को कर दिया गया है रद्द

मुख्य सूचना अधिकारी ने बताया कि इस ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक के कारण 25 जनवरी को चलाई जाने वाली ट्रेन संख्या-12359 कोलकाता-पटना गरीब रथ एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. जबकि 26 जनवरी को चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या-12360 पटना- कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस को रद्द किया गया है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा 25 जनवरी को चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या-13165 कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस, 26 जनवरी को चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या-12317 कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस, 26 जनवरी को चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या-13121 कोलकाता-गाजीपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस, 26 जनवरी को चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या-15234 दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस तथा 25 जनवरी को चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या-12326 नांगल डैम-कोलकाता गुरुमुखी एक्सप्रेस को अब नए रास्ते से चलाया जाएगा. यह सभी ट्रेनें दमदम जंक्शन-नोहटी के रास्ते चलेंगी. तो ऐसे में अगर आप भी ट्रेन यात्रा करते हैं तब आपके लिए यह खबर काफी जरूरी है.
First Published :January 25, 2025, 12:18 ISThomebusinessगणतंत्र दिवस से ठीक पहले रेलवे का बड़ा फैसला, इन ट्रेनों को किया गया रद्द

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here