Agency:News18 BiharLast Updated:February 16, 2025, 16:26 ISTKumbh Mela Special Train: रेलवे के द्वारा फिर से तीन जोड़ी विशेष ट्रेन के परिचालन की घोषणा की गई है. इस ट्रेन के परिचालन से महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी तथा वह प्रयागराज तक की यात्रा कर सक…और पढ़ेंX
महाकुंभ जाने वाली यात्रियों को मिलेगी सहूलियत हाइलाइट्समहाकुंभ के लिए रेलवे ने तीन स्पेशल ट्रेनें चलाईं.मालदा टाउन से झूसी, उधना और आनंद विहार के लिए ट्रेनें.ट्रेनों में सेकंड एसी, थर्ड एसी, शयनयान और साधारण कोच.जमुई. बिहार से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. लोग ट्रेन में यात्रा नहीं कर पा रहे हैं. रिजर्वेशन के बावजूद भी लोगों को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है और ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ के कारण लोगों को यात्रा करने में मुसीबत हो रही है. इसको देखते हुए रेलवे द्वारा लगातार कई नई ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. महाकुंभ के लिए बिहार से कई अलग-अलग स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया है. इसी कड़ी में रेलवे के द्वारा फिर से तीन जोड़ी विशेष ट्रेन के परिचालन की घोषणा की गई है.
इस ट्रेन के परिचालन से महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी तथा वह प्रयागराज तक की यात्रा कर सकेंगे. गौरतलब है कि रेलवे लगातार लोगों की सुविधा को लेकर कई ट्रेन चल रही है. इसी कड़ी में रेलवे के द्वारा तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया है, जो जमालपुर-किउल रेलखंड से होकर चलाई जाएगी.
मालदा टाउन से झूसी के बीच चलेगी ट्रेन
दरअसल, रेलवे के द्वारा मालदा टाउन से झूसी के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. इसके अलावा भी दो अलग-अलग रूट के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इसको लेकर ट्रेन संख्या-03411 झूसी-मालदा टाउन स्पेशल तथा ट्रेन संख्या-03412 मालदा टाउन-झूसी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. यह ट्रेन अप में 18 फरवरी तथा डाउन में 19 फरवरी को चलाई जाएगी. ट्रेन संख्या-03417 मालदा टाउन-उधना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16 फरवरी एवं 23 फरवरी को किया जाएगा. जबकि डाउन में ट्रेन संख्या-03418 उधना-मालदा टाउन स्पेशल का परिचालन किया जाएगा. यह ट्रेन 17 फरवरी और 24 फरवरी को चलाई जाएगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या-03429 आनंद विहार-मालदा टाउन महाकुंभ स्पेशल का परिचालन 17 फरवरी और 24 फरवरी को किया. जाएगा जबकि डाउन में यही ट्रेन मालदा टाउन- आनंद विहार ट्रेन संख्या-03430 बनकर 18 एवं 25 फरवरी को आनंद विहार के लिए रवाना होगी.
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
इन सभी ट्रेनों का परिचालन किउल-जमालपुर रेलखंड के जरिए किया जाएगा. प्रयागराज जाने वाले रेल यात्रियों को इससे काफी सहूलियत मिलेगी. रास्ते में यह सभी ट्रेन दोनों दिशाओं में मालदा टाउन, न्यू फरक्का, बरहरवा, कहलगांव, साहिबगंज, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किउल, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, राजेंद्र नगर, पटना जंक्शन, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, प्रयागराज जैसे स्टेशनों पर रुकेगी. इन सभी ट्रेनों में सेकंड एसी, थर्ड एसी, शयनयान श्रेणी और साधारण द्वितीय श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे. ऐसे में अगर आप भी प्रयागराज जाना चाहते हैं और आपको ट्रेनों में टिकट नहीं मिला है तब आप इस ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं
First Published :February 16, 2025, 16:26 ISThomebusinessमालदा टाउन से रेलवे चला रही है स्पेशल ट्रेनें, चेक कर लें डेट और टाइमिंग
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News