Last Updated:March 26, 2025, 16:33 ISTMaihar Wali Mata Darshan Train Stoppage: हर साल नवरात्रि के दौरान माता रानी के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. इसको देखते हुए रेलवे ने पटना समेत कई शहरों से चलने वाली ट्रेनों का मैहर स्टेशन पर 5 मिनट …और पढ़ेंX
पटना से मैहर नवरात्रि मेला ट्रेन 2025हाइलाइट्सनवरात्रि में मैहर जाने वाली ट्रेनों का ठहराव बढ़ा.पटना समेत कई शहरों से ट्रेनों का मैहर में 5 मिनट ठहराव.श्रद्धालुओं के लिए यात्रा अब पहले से ज्यादा आसान.पटना. 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. ऐसे में माता रानी के भक्तों के लिए खुशखबरी है. नवरात्रि मेले में मैहर वाली माता के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. पटना समेत कई शहरों से चलने वाली ट्रेनों का अब मैहर स्टेशन पर 5 मिनट का विशेष ठहराव होगा. हर साल नवरात्रि के दौरान माता रानी के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है, जिसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है. अब श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए पहले से ज्यादा आसानी से यात्रा कर सकेंगे.
इन ट्रेनों का होगा ठहराव
वलसाड से 29 मार्च से 05 अप्रैल तक खुलने वाली गाड़ी संख्या-19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.05 बजे पहुंच कर 15.10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह, मुजफ्फरपुर से 31 मार्च से 07 अप्रैल तक खुलने वाली गाड़ी-19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.40 बजे पहुंच कर 11.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर से 04 से 11 अप्रैल तक खुलने वाली वाली गाड़ी संख्या-11045 छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 17.20 बजे पहुंच कर 17.25 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह, धनबाद से 31 मार्च से 07 अप्रैल तक खुलने वाली गाड़ी संख्या-11046 धनबाद-छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 22.25 बजे पहुंच कर 22.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 31 मार्च से 07 अप्रैल तक खुलने वाली गाड़ी संख्या-15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 10.40 बजे पहुंच कर 10.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. वापसी में, रक्सौल से 29 मार्च से 05 अप्रैल तक खुलने वाली गाड़ी संख्या-15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.25 बजे पहुंच कर 11.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
पूर्णा जं. से 03 से 10 अप्रैल तक खुलने वाली गाड़ी संख्या-17610 पूर्णा जं.-पटना एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 10.40 बजे पहुंच कर 10.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. वापसी में, पटना से 05 से 12 अप्रैल तक खुलने वाली गाड़ी संख्या-17609 पटना-पूर्णा जं. एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 17.15 बजे पहुंच कर 17.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
बांद्रा टर्मिनल से 31 मार्च से 07 अप्रैल तक खुलने वाली गाड़ी संख्या-22971 बांद्रा टर्मिनल-पटना एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.05 बजे पहुंच कर 15.10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. वापसी में, पटना से 02 से 09 अप्रैल तक खुलने वाली गाड़ी संख्या-22972 पटना-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 08.15 बजे पहुंच कर 08.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
First Published :March 26, 2025, 16:33 ISThomebusinessमाता दर्शन करना हुआ आसान, मैहर स्टेशन पर इन ट्रेनों का होगा ठहराव
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News