अब महाकुंभ में रुकने की टेंशन नहीं, IRCTC दे रहा है फाइव स्‍टार वाली सुविधाएं

Must Read

नई दिल्‍ली. अगर आप महाकुंभ में जाने का प्‍लान बना रहे हैं, लेकिन रुकने की व्‍यवस्‍था को लेकर परेशान हैं. तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं होगी. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने संगम किनारे कुंभ ग्राम बना दिया है. इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. यह ग्राम नैनी के सेक्टर-25 अरैल रोड पर त्रिवेणी संगम से सिर्फ 3.5 किलोमीटर की दूरी पर है.

कुंभ ग्राम एक अत्याधुनिक आवास सुविधा है, जो विशेष रूप से पर्यटकों के लिए तैयार की गई है और सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है. त्रिवेणी घाट से टेंट सिटी करीब है जो स्नान के इच्छुक मेहमानों के लिए एक अतिरिक्‍त फायदा है. आईआरसीटीसी को बड़े स्तर पर तीर्थ पर्यटन और देशव्यापी रेलवे नेटवर्क पर हॉस्पिटैलिटी सेवाओं का अनुभव है. अब तक आईआरसीटीसी ने “आस्था” और “भारत गौरव ट्रेन” में 6.5 लाख से अधिक यात्रियों को सफलतापूर्वक सेवाएं दी हैं. इसी को ध्‍यान में रखते हुए कुंभ ग्राम बनाया गया है.

जा रहे हैं वैष्‍णो देवी तो श्रीनगर के लिए भी खूब रख लो गर्म कपड़े, क्‍योंकि अब कटरा पहुंचकर आप जरूर जाएंगे घाटी

ये है खासियत

सुपर डीलक्स टेंट और विला टेंट में अटैक बाथरूम, चौबीसों घंटे चलने वाली गर्म और ठंडे पानी की सुविधा, पूरे दिन आतिथ्य टीम तक पहुंच, रूम ब्लोअर, बेड लिनन, तौलिए और टॉयलेटरीज़ का आकर्षक टैरिफ पर हैं, जिसमें सभी भोजन शामिल हैं. विला टेंट के मेहमान अतिरिक्त रूप से एक अलग आरामदायक बैठने की जगह और टेलीविजन का आनंद लेंगे.

सीसीटीवी की निगरानी में पूरी सिटी

टेंट सिटी सीसीटीवी से लैस है. सुरक्षा व्‍यवस्‍था को लेकर पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं. कुंभ ग्राम में प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं और चौबीसों घंटे आपातकालीन सहायता भी होगी.

ऐसे कराएं बुकिंग

आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट www.irctctourism.com/mahakumbhgram पर कुंभ ग्राम टेंट सिटी के लिए बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है. महाकुंभ ग्राम की आगे की बुकिंग जल्द ही आईआरसीटीसी के बुकिंग पार्टनर्स Make My Trip और Go IBIBO की वेबसाइटों पर खुलेगी. बुकिंग के लिए, कृपया आईआरसीटीसी की ग्राहक सहायता टीम से 8076025236 पर संपर्क करें या [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं.

kumbh
Tags: Allahabad news, Kumbh Mela, Maha Kumbh MelaFIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 22:16 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -