लोनी तक मेट्रो चलाने की तैयारी में योगी सरकार, जीडीए से मांगी गई अहम डिटेल

0
13
लोनी तक मेट्रो चलाने की तैयारी में योगी सरकार, जीडीए से मांगी गई अहम डिटेल

Last Updated:February 10, 2025, 07:50 ISTदिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन का अंतिम स्टेशन शिव विहार है, जो आंशिक रूप से लोनी और आंशिक रूप से दिल्ली में स्थित है. प्रस्तावित नई लाइन से 10 लाख से अधिक लोगों को सीधा दिल्ली से जुड़ने का लाभ मिलेगा. वर्तमान में गाजियाबाद में दो ऑपरेशनल मेट्रो लाइनें हैं.नई दिल्‍ली. गाजियाबाद के लोनी को मेट्रो से जोड़ने की कवायद अब एक बार फिर तेज हो गई है. राज्य आवास एवं शहरी योजना विभाग ने शिव विहार-मंडोला मेट्रो लाइन की व्यवहार्यता का ब्यौरा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से मांगा है. इस परियोजना की रूपरेखा सात साल पहले तैयार की गई थी, लेकिन यह मूर्तरूप अभी तक नहीं ले पाई है. अब एक बार फिर योगी सरकार के इस योजना के संबंध में पूछ-परख करने से लोनी तक मेट्रो आने की उम्‍मीद बंधी है.

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने भी कहा है कि शिव विहार-मंडोला मेट्रो रूट को लेकर पूछताछ की गई है और प्राधिकरण जल्द ही डीएमआरसी के साथ बातचीत करेगा और परियोजना के लिए डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने का अनुरोध किया जा सकता है.

7 साल पहले बनी थी योजनाटाइम्‍स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार,  करीब सात साल पहले तीन मेट्रो कॉरिडोर बनाने का प्रस्‍ताव रखा बया था.  ये थे रेड लाइन पर दिलशाद गार्डन-नए बस अड्डा मार्ग, ब्लू लाइन पर प्रस्तावित नोएडा सेक्टर 62 से साहिबाबाद मेट्रो लाइन और पिंक लाइन पर शिव विहार (दिल्ली)-मंडोला (लोनी). इनमें से केवल रेड लाइन पर दिलशाद गार्डन-नए बस अड्डा मार्ग बन पाया.

लोनी के विधायक एनके गुर्जर ने कहा कि सात वर्षों में परिस्थितियां बदली हैं और लोनी को मेट्रो कनेक्टिविटी की मांग भी बढ़ी है. उन्‍होंने कहा, “पिछले दो कार्यकालों से मैंने राज्य और केंद्र सरकार को लोनी में मेट्रो कनेक्टिविटी की जरूरत पर पत्र लिखा है. मुझे जानकारी मिली है कि यूपी आवास विभाग ने इस नए रूट को लेकर जीडीए से विवरण मांगा है.”

10 लाख लोगों को फायदादिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन का अंतिम स्टेशन शिव विहार है, जो आंशिक रूप से लोनी और आंशिक रूप से दिल्ली में स्थित है. प्रस्तावित नई लाइन से 10 लाख से अधिक लोगों को सीधा दिल्ली से जुड़ने का लाभ मिलेगा. इसके अलावा, मंडोला विहार और ट्रॉनिका सिटी जैसी महत्वाकांक्षी हाउसिंग योजनाओं को भी इस परियोजना से फायदा होगा.

वर्तमान में गाजियाबाद में दो ऑपरेशनल मेट्रो लाइनें हैं- 9.3 किमी लंबी दिलशाद गार्डन-शहीद स्थल (नया बस अड्डा) रेड लाइन और 2.2 किमी लंबी ब्लू लाइन, जिसमें कौशांबी और वैशाली स्टेशन. इसके अलावा, 42 किमी लंबा नमो भारत रूट (साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ) भी जिले से होकर गुजरता है. यह रूट साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदीनगर साउथ और मोदीनगर नॉर्थ से होकर जाता है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 10, 2025, 07:50 ISThomebusinessलोनी तक मेट्रो चलाने की तैयारी में योगी सरकार, जीडीए से मांगी गई अहम डिटेल

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here