नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Raiway) कई तरह की ट्रेनों का संचालन करता है. इनमें मेल, एक्सप्रेस, पैसेंजर, दुरंतो और वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं. इन ट्रेनों के अलावा भारतीय रेलवे एक हॉस्पिटल ट्रेन (Hospital Train) भी चलाता है. लाइफलाइन एक्सप्रेस (Lifeline Express) नाम की यह ट्रेन दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन है, जिसे 1991 में शुरू किया गया था. इसका मुख्य उद्देश्य उन दूरदराज के क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है जहाँ अस्पतालों की कमी है या जहाँ डॉक्टर और दवाइयाँ आसानी से उपलब्ध नहीं हो पातीं. यह ट्रेन एक चलते-फिरते अस्पताल के रूप में डिज़ाइन की गई है.
पटरी पर चलता फिरता यह अस्पताल पिछले 33 वर्षों से देश के लोगों की सेवा कर रहा है. रेलवे बोर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार अब तक लाइफलाइन एक्सप्रेस की वजह से 12 लाख लोगों का इलाज हो चुका है. इस ट्रेन के जरिए भारतीय रेलवे देश के उन दूर दराज इलाकों में स्वास्थ्य संबंधी मदद पहुंचाती है जहां हॉस्पिटल नहीं हैं या फिर जहां आसानी से दवाईयां या फिर डॉक्टर नहीं पहुंच सकते.
ये सुविधाएं हैं मौजूद इस हॉस्पिटल ट्रेन में अत्याधुनिक उपकरण और डॉक्टरों की टीम मौजूद रहती है. इस ट्रेन में 2 मॉर्डन ऑपरेशन थिएटर और 5 ऑपरेटिंग टेबल समेत वह सारा साजो-सामान उपलब्ध है, जिसकी जरूरत मरीजों के इलाज के लिए होती है. ऑपरेशन थिएटर के अलावा इसमें रिकवरी रूम, और मरीजों के लिए वार्ड होते हैं, जिससे सभी प्रकार की चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा सकें. सर्जनों ने इस ओटी में कटे होठ, पोलियो और मोतियाबिंद जैसे कई ऑपरेशन किए हैं. ट्रेनके हर कोच में पॉवर जेनरेटर, मेडिकल वार्ड, पैंट्री कार और मेडिकल सुविधाएं होती हैं.
हादसा होने पर चलती है ARME ट्रेन अगर कोई रेल हादसा हो जाता है, वहां पर घायलों के इलाज के लिए लाइफलाइन एक्सप्रेस को नहीं भेजा जाता है. इसकी बजाय दुर्घटना राहत चिकित्सा उपकरण ट्रेन (Accident Relief Medical Equipment / ARME) का इस्तेमाल ट्रेन हादसों के दौरान दुर्घटना स्थल पर चिकित्सा सहायता पहुंचाने के लिए किया जाता है. मेडिकल सुविधाओं से युक्त इस ट्रेन में वो सभी सामान होता है, जो इलाज के लिए जरूरी होता है. इस ट्रेन को सभी ट्रेनों से अधिक तवज्जो दी जाती है. इसके आगे यदि राजधानी या शताब्दी जैसी ट्रेनें भी चल रही होंगी, तो उन्हें रोककर इस ट्रेन को रास्ता दिया जाता है. यह भारतीय रेलवे की सबसे High Priority ट्रेन है.
Tags: Indian railway, Railway Knowledge, Railway NewsFIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 06:49 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News