जालौर. जालौर और आस-पास के क्षेत्रों के यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. दक्षिण भारत जाने वालों के लिए अब एक नई सुपरफास्ट ट्रेन सेवा शुरू हो चुकी है, जो समदड़ी, जालौर और भीलड़ी होते हुए भगत की कोठी से डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्टेशन तक जाएगी. बुधवार 8 मई से इस ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है. जोधपुर रेल मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगी और मंगलवार व शनिवार को नहीं चलेगी. सुबह 5:30 बजे भगत की कोठी स्टेशन से रवाना होकर यह ट्रेन अगले दिन रात 11:15 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी.
नई ट्रेन के शुरू होने से जालौर क्षेत्र के यात्रियों को सीधा दक्षिण भारत से जुड़ाव मिल गया है, जो अब तक बड़ी संख्या में अहमदाबाद, मुंबई या अजमेर जैसे स्टेशनों के माध्यम से यात्रा करते थे. यह ट्रेन समदड़ी, जालौर, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, भीलड़ी, महेसाणा, साबरमती, वडोदरा, भरूच, उधना, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, अकोला, बडनेरा, धमनगांव, वर्धा, चंद्रपुर, बल्हारशाह, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, ओंगोल, नेल्लोर, गुडूर और सुलूरूपेटा जैसे 28 स्टेशनों पर रुकेगी. इससे राजस्थान के पश्चिमी हिस्से को दक्षिण भारत से सीधी और सुविधाजनक कनेक्टिविटी मिलेगी.
दक्षिण भारत जाने वालों को होगा आरामसीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार… इस ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे, जिनमें 2 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 4 थर्ड एसी इकोनॉमी, 6 सेकंड क्लास स्लीपर, 4 जनरल, 1 गार्ड कोच और 1 पावर कार शामिल हैं. इस ट्रेन के संचालन से न केवल तीर्थयात्रा और रोजगार के उद्देश्य से दक्षिण भारत जाने वालों को लाभ मिलेगा, बल्कि व्यापारिक दृष्टिकोण से भी इसे लाभकारी माना जा रहा है.
इसके साथ ही यह चेन्नई की ओर जाने वाली चौथी ट्रेन बन गई है जो जोधपुर क्षेत्र से संचालित हो रही है. इससे पहले जोधपुर-मन्नारगुड़ी सुपरफास्ट (गुरुवार), जोधपुर-तिरुचिरापल्ली हमसफर एक्सप्रेस (बुधवार) और जोधपुर-चेन्नई एग्मोर सुपरफास्ट (मंगलवार) चल रही थी. लेकिन इन ट्रेनों का सीधा फायदा जालौर क्षेत्र के यात्रियों को सीमित रूप से ही मिल पाता था. अब समदड़ी-जालौर-भीलड़ी जैसे स्टेशनों से सीधी ट्रेन मिलने से स्थानीय यात्रियों के लिए यात्रा सुगम और सुलभ हो गई है.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News