Last Updated:January 15, 2025, 18:20 ISTKumbh Mela Special Train: राजस्थान के लोगों को प्रयागराज जाना आसान हो गया है. प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को अब जयपुर से सीधी ट्रेन मिल जाएगी. दरअसल, बनारस से साबरमती के बीच कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है….और पढ़ेंमहाकुंभक लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई जयपुर. प्रयागराज महाकुंभ मेले की शुरुआत हो चुकी है. मेले के दौरान रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू की है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि बनारस-साबरमती मेला स्पेशल रेल सेवा 17 जनवरी, 6, 10, 15, 19 फरवरी को बनारस से शाम 7.30 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्यरात्रि 12.30 बजे साबरमती पहुंचेगी. यह रेल सेवा मार्ग में महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज व ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
महाकुंभ श्रद्धालुओं को होगा फायदाइस महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के चलने से यात्रियों को बहुत फायदा होगा. आपको बता दें कि जयपुर से महाकुंभ मेले के लिए कोई स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई गई है. बनारस-साबरमती मेला स्पेशल जयपुर, भरतपुर, फतेहपुर सहित राजस्थान के अनेकों स्टेशनों के रुकेगी. इससे आस-पास के क्षेत्र के लोग जो प्रयागराज महाकुंभ में जाना चाहते हैं, वे आसानी से जा पाएंगे. इसके अलावा जयपुर में इस ट्रेन के ठहराव के कारण जयपुर से भी राजस्थान भर के श्रद्धालु इस ट्रेन से सीधा प्रयागराज जा सकेंगे.
अस्थाई ठहराव के समय में परिवर्तन
रेलवे प्रशासन की ओर से श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल रेल सेवा के मार्ग में नूआं स्टेशन पर अतिक्ति अस्थाई ठहराव के समय में 13 फरवरी तक परिवर्तन किया है. श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल रेल सेवा श्रीगंगानगर से संचालित होकर 13 फरवरी तक मार्ग में नूवां स्टेशन पर परिवर्तित समय सुबह 8.31 बजे आगमन व 8.33 बजे प्रस्थान करेगी. जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा जयपुर से संचालित होकर 13 फरवरी तक मार्ग में नूवां स्टेशन पर परिवर्तित समय शाम 4.08 बजे आगमन व 4.10 बजे प्रस्थान करेगी.
रोडवेज बसों से भी जा सकते हैं प्रयागराज
स्पेशल ट्रेन के अलावा राजस्थान से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज बसों का संचालन भी शुरू कर दिया गया है. पहले चरण में जयपुर से एसी व ब्लू लाइन सेवा की चार गाड़ियों का नियमित शुरू की गई है. इसमें दो गाड़ी ब्लू लाइन की, एक गाड़ी एसी व एक गाड़ी एक्सप्रेस सेवा शुरू की है. रोजाना ब्लू लाइन बसे सुबह पांच बजे जयपुर से रवाना होगी. इसके बाद दूसरी गाड़ी रात आठ बजे प्रयागराज के लिए रवाना की जाएगी. ये गाड़ी प्रयागराज से जयपुर के लिए सुबह नौ बजे प्रयागराज के लिए रवाना होगी. वहीं प्रयागराज से दूसरी गाड़ी जयपुर के लिए रात 12 बजे रवाना होकर आएगी. इसी तरह से जयपुर से एसी सेवा की गाड़ी दोपहर साढ़े तीन बजे प्रयागराज के लिए रवाना होगी. इसके बाद दूसरी गाड़ी जयपुर से प्रयागराज के लिए सुबह साढ़े छह बजे रवाना होगी. वहीं प्रयागराज से जयपुर के लिए एसी सेवा की गाड़ी शाम 6 बजे रवाना होगी. इससे पहले दूसरी गाड़ी सुबह नौ बजे प्रयागराज से जयपुर के लिए रवाना होगी
Location :Sikar,RajasthanFirst Published :January 15, 2025, 18:20 ISThomebusinessजयपुर से होकर चलेगी ये कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, नोट कर लें टाइमिंग
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News