नई दिल्ली. भारत में मान्यता प्राप्त शक्ति पीठ मंदिरों में से एक वैष्णो देवी मंदिर (Vaishno Devi Temple) देश के अमीर मंदिरों में से एक है. साल भर यहां माता के दर्शन के लिए लाखों भक्त आते हैं. अगर आप भी माता वैष्णो देवी के दर्शन करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो भारतीय रेलवे की सहायक (IRCTC) ने मध्य प्रदेश के यात्रियों को बजट में माता वैष्णो देवी के दर्शन कराने के लिए एक बहुत ही शानदार पैकेज निकाला है.
आईआरसीटीसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस पैकेज के बारे में जानकारी दी है. यह ट्रेन टूर पैकेज 5 रात और 6 दिनों का होगा. इस पैकेज की शुरुआत गुजरात के जामनगर से होगी. इस टूर पैकेज के यात्री डॉ. अंबेडकर नगर, इंदौर, उज्जैन, सीहोर, भोपाल और विदिशा रेलवे स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे.
Seek divine blessings at Vaishno Devi and explore Patnitop’s stunning hilltop beauty with an all-inclusive IRCTC Tourism Package.
Destinations Covered – Patnitop, Shivkhori
Package Inclusions –
– Train Fare*
– Meals
– Transfers
– Hotel Stay
– Sightseeing & Excursions
– Travel… pic.twitter.com/i6EzZyZQyx— IRCTC (@IRCTCofficial) September 23, 2024