नई दिल्ली. रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने राम भक्तों को बड़ा तोहफा दिया है. अगर आप नवंबर-दिसंबर महीने में भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थलों के दर्शन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी ने आपके लिए एक किफायती पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज के तहत अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर (नेपाल), सीतामढ़ी (बिहार), बक्सर, वाराणसी, सीतामढ़ी (उत्तर प्रदेश), प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी और रामेश्वरम के दर्शन कराए जाएंगे.
इस पैकेज के तहत पर्यटकों को भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन से सफर करने का मौका मिलेगा. यह पैकेज 16 रात और 17 दिनों का है. यह यात्रा 28 नवंबर, 2024 को दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से शुरू होगी. इस पैकेज में श्रद्धालुओं को खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. यह धार्मिक यात्रा दिल्ली के सफरदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी. पैकेज की शुरुआत 94,550 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी.
17 Days, 12 Sacred Places – One Bharat Gaurav Deluxe AC Train Tour!
Book the best pilgrimage of 2024 now and immerse yourself in a spiritual journey like no other.
Don’t miss out—limited seats available! pic.twitter.com/nHzIjC5EIy
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) September 20, 2024